प्रवासी मजदूरों के लिए यूपी में आयोग का गठन | सिद्धार्थ कलहंस / May 24, 2020 | | | | |
कोरोना संकट की वजह से उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लौटे मजदूरों को रोजगार देने और उनकी समस्याएं हल करने के लिए आयोग गठित किया जाएगा। वापस लौटे सभीप्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड बनाया जाएगा।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जल्दी ही माइग्रेशन कमीशन का गठन किया जाएगा। यह आयोग प्रवासी मजदूरों के रोजगार, आवास और भोजन आदि की व्यवस्था करने संबंधी सुझाव देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 23 लाख से अधिक कामगारों को वापस लाया गया है। सरकार सभी को नि:शुल्क ला रही और सभी को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। घर वापस लौटने पर 14 दिन क्वारंटीन पूरा करने पर 1,000 रुपये और रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
कोरोना से लडऩे के लिए गठित अधिकारियों की टीम 11 की रविवार को बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि अभी तक आठ लाख प्रवासी कामगारों का राशन कार्ड बनाया गया है। जिन मजदूरों
के पास दूसरे राज्यों के राशन कार्ड हैं उनके लिए राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की गई है।
अवस्थी ने बताया कि अब तक निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों तथा निराश्रित 32.91 लाख व्यक्तियों को 329.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 85 फीसदी औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन का काम शुरू हो गया है।
कोरोना : घटनाक्रम
► देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है।
► स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूसरे देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए रविवार को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि विमान में सवार होने से पहले सभी यात्रियों को एक शपथपत्र देना होगा कि वे 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहेंगे
► दिल्ली में कोरोनावायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 261 तक पहुंच गई है। वहीं, रविवार को संक्रमण के 508 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,418 हो गई है।
► बिहार में कोविड-19 से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण के मामलों की संख्या 2,477 हो गई है।
► कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 97 नए मामलों का पता चलने के साथ रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या 2,000 पार कर गई। इस नए मामलों में से अधिकांश महाराष्ट्र से लौटे हुए लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
► आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,780 हो गए हैं
► कोविड-19 के के कारण ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
► फिल्म एवं टीवी अभिनेता किरण कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अभी घर पर ही क्वारंटीन में हैं।
दुनिया में असर
► चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने रविवार को कहा कि कोविड-19 को लेकर चीन के खिलाफ कोई भी मुकदमा कानून या अंतरराष्ट्रीय दृष्टांत में तथ्यहीन आधार वाला होगा
► पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,133 हो गई
► रूस में एक दिन में कोरोनावायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई लेकिन तीन सप्ताह में संक्रमण के नए मामले सबसे कम सामने आए है।
► अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कई सप्ताह के बाद एक दिन में कोविड-19 से सबसे कम मौतें हुईं
► कैलिफॉर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो में हजारों की संख्या में लोगों ने घरों में रहने के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया
|