आरआईएल के राइट निर्गम की मांग | समी मोडक / मुंबई May 21, 2020 | | | | |
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरधारकों को बुधवार को इस राइट्स इश्यू पर दांव लगाने का मौका मिला। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पेश नए टे्रडिंग प्लेटफॉर्म की वजह से तेल एवं दूरसंचार दिग्गज के पात्र शेयरधारक आकर्षक कीमत पर राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) में कारोबार करने में सक्षम रहे।
आरई खरीदने के लिए निवेशकों ने 212 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया है। इसी के साथ उन्हें 53,125 करोड़ रुपये के इस राइट्स इश्यू में भागीदार बनने का मौका मिल गया है।
राइट्स इश्यू में खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी देखी गई और करीब 3.2 करोड़ शेयरों की अदला-बदली हुई। राइट्स इश्यू में कुल 44.26 करोड़ शेयर पेश किए गए हैं, जिसका करीब 50 फीसदी हिस्सा प्रवर्तकों द्वारा खरीदा जाएगा, क्योंकि उनकी 50.07 फीसदी हिस्सेदारी है।
राइट्स इश्यू में एक आरई के जरिये निवेशक को आरआईएल का एक शेयर खरीदने का विकल्प मिलेगा। यह राइट्स इश्यू बुधवार को खुला है। पहले दिन इस निर्गम को करीब एक फीसदी आवेदन मिले, हालांकि किसी राइट्स इश्यू में बड़ा अभिदान निर्गम के आखिरी दिन दर्ज किया जाता है जो आरआईएल के लिए 3 जून है।
एनएसई पर, आरआईएल आरई का बंद भाव 212 रुपये था, जो 152 रुपये पर खुलने की कीमत की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्यादा है। आरआईएल आरई में कारोबार 29 मई तक बरकरार रहेगा।
आरआईएल ने राइट्स इश्यू की कीमत 1,257 रुपये प्रति शेयर पर निर्धारित की है। बुधवार को आरआईएल का शेयर 1,437.4 रुपये पर बंद हुआ जो 2 फीसदी की वृद्घि है। मौजूदा भाव और राइट्स इश्यू कीमत के बीच अंतर 180.4 रुपये या 14.35 फीसदी है। तकनीकी तौर पर, द्वितीयक बाजार में आरई खरीदने वालों के लिए एक शेयर की लागत 1,469 रुपये (1,257 रुपये + 212 रुपये की आरई कीमत) बैठेगी।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि 32 रुपये की वृद्घि ब्याज खर्च से संबंधित थी।
निवेश सलाहकार फर्म एसपी तुल्सियान डॉटकॉम के एसपी तुल्सियान ने कहा, 'निवेशकों को फिलहाल सिर्फ एक-चौथाई राशि चुकानी होगी। शेष 75 फीसदी रकम अगले 18 महीनों में चुकानी होगी। 18 महीने की अवधि के लिए 9 फीसदी ब्याज को शामिल किए जाने के बाद भी मौजूदा भाव पर आरई खरीदने वालों को मुनाफा कमाने का अवसर है। हालांकि धारणा यह है कि आप आरआईएल के परिदृश्य को लेकर उत्साहित हैं।'
आरआईएल का राइट्स इश्यू तीन चरणों में पेश किया जा रहा है। पहली बार, शेयरधारकों को निर्गम कीमत का 25 फीसदी (314.25 रुपये) चुकाना होगा, अन्य 25 फीसदी (314.25 रुपये) अगले साल मई में और शेष 50 फीसदी (628.5 रुपये) नवंबर 2021 में चुकाना होगा। राइट्स इश्यू में भाग ले रहे निवेशकों को द्वितीयक बाजार में आरआईएल के शेयरों में कारोबार के बावजूद ये भुगतान करने होंगे।
कई ब्रोकरों ने अपने ग्राहकों को आरआईएल का राइट्स इश्यू खरीदने की सलाह दी है।
ऐंजल ब्रोकिंग में डीवीपी-इक्विटी स्ट्रेटेजिस्ट ज्योति रॉय ने कहा, 'हम निवेशकों को इस राइट्स इश्यू को खरीदने को कह रहे हैं, क्योंकि हम कंपनी के डिजिटल और रिटेल व्यवसायों में मजबूत तेजी को देखते हुए आगामी परिदृश्य पर सकारात्मक हैं। हमने इस शेयर के लिए 1,748 रुपये का कीमत लक्ष्य रखा है।'
तुल्सियान का कहना है कि आरआईएल आरई कीमत में मौजूदा स्तरों से और ज्यादा तेजी की संभावना है।
|