उद्योग शुरू करें काम : वित्त मंत्री | शुभायन चक्रवर्ती / नई दिल्ली May 21, 2020 | | | | |
वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उद्योगपतियों से कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी से बाहर निकलने के लिए घरेलू उद्योगों को तत्काल परिचालन शुरू करने निवेश बढ़ाने की जरूरत है। हालांकि भारत के उद्योग जगत ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग का स्तर कम है और यह बड़ी चननौती है, जिसका सामाना बड़े कारोबारी भी कर रहे हैं, ऐसे में ऐसा करना कहने की तुलना में मुश्किल है।
सीतारमण के साथ भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वरिष्ठ सदस्यों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हुई है, जब सरकार ने औद्योगिक पैकेज पेश किया है और उस पर उद्योग के विचार जानना चाहती है। सीतारमण के साथ इस बैठक में वित्त मंत्रालय के सभी 5 सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार और कंपनी मामलों के सचिव इंजेति श्रीनिवास भी शामिल थे।
बहरहाल सीआईआई के सदस्यों ने अर्थव्यवस्था में मांग की कमी का हवाला दिया और गरीब लोगों के हाथ में सीधे नकदी दिए जाने की वकालत की। मंत्री ने कहा कि आगे के नीतिगत सुधार में पर्यटन, ऑटोमोटिव और उड्डयन क्षेत्र को शामिल किया जाएगा। सीआईआई ने कहा कि नौकरियां बचाने, मांग बढ़ाने, अप्रत्याशित चुनौतियों के बीच बड़े उद्यमों का बने रहना सुनिश्चित करने सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में शामिल एक उद्योगपति ने कहा, 'पैकेज में तमाम घोषणाएं की गईं, लेकिन इस विषय पर चर्चा हुई कि जिन क्षेत्रों को छोड़ दिया गया है, उनके लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है, जिसमें बड़े कॉर्पोरेट और निर्यात भी शामिल हैं। इनके लिए जल्द लक्षित नीतिगत बदलाव किए जाने की जरूरत है और उसके बाद उद्योग फैसला कर सकते हैं कि आगे के संकट से कैसे निपटा जाए।'
|