कम खर्च करेगी एयरटेल | मेघा मनचंदा / नई दिल्ली May 19, 2020 | | | | |
वित्त वर्ष 2020 की जनवरी-मार्च तिमाही में 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पूंजीगत खर्च करने के बाद भारती एयरटेल अब मौजूदा तिमाही में खर्च की रफ्तार धीमी रखेगी।
भारती एयरटेल ने जनवरी-मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का शुद्घ नुकसान दर्ज किया है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 107.2 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया था। भले ही 25 मार्च 2020 से घोषित देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से मार्च तिमाही तक इंटरनेट सेवाओं के लिए मांग बढ़ गई थी और सरकारी और निजी क्षेत्रों को घर से कार्य कराने के लिए बाध्य होना पड़ा।
कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तिमाही के लिए कुल पूंजीगत खर्च 11,339 करोड़ रुपये था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल वि_ल ने आय विश्लेषण के बाद कहा, 'हमने मार्च तिमाही में 4,500 से ज्यादा टावर जोड़े और करीब 30,000 मोबाइल ब्रॉडबैंड आधारित स्टेशनों को शामिल किया गया। हमने अनुभव में सुधार लाने के लिए कई प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया, कई और सर्किलों में 3जी नेटवर्क बंद किए जिससे कि इस स्पेक्ट्रम का 4जी के लिए पुन: इस्तेमाल किया जा सके और प्रमुख एवं परिवहन ढांचे में बड़ी क्षमता जोड़ी जा सके।'
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि तिमाही में पूंजीगत खर्च काफी अधिक रहा और आगामी तिमाही में इसमें नरमी आ सकती है। भारती एयरटेल ने कहा है कि कंपनी ने शानदार ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए वर्ष के दौरान समेकित आधार पर 25,359 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया और मौजूदा महामारी के दौरान अबाधित सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कुछ निवेश किया गया। मार्च तिमाही में कंपनी की राजस्व वृद्घि सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत पर रही और उसका मोबाइल व्यवसाय 21.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा। इसे दो कारकों से मदद मिली जिनमें 1.25 करोड़ से ज्यादा 4जी ग्राहकों की वृद्घि और दरों में सुधार शामिल थे।
कंपनी का समेकित राजस्व 23,723 करोड़ रुपये पर रहा जो सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत की वृद्घि है। कंपनी ने सालाना आधार पर 74.1 प्रतिशत की मजबूत डेटा ट्रैफिक वृद्घि का अनुमान जताया था।
प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 25.2 प्रतिशत बढ़कर 154 रुपये पर रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 123 रुपये था। तिमाही आधार पर एआरपीयू दिसंबर 2019 के 135 रुपये से 14.3 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने दिसंबर में करीब 40 प्रतिशत दर वृद्घि की घोषणा की थी।
31 मार्च तक कंपनी का ग्राहक आधार 42.3 करोड़ था, जो पिछले साल की समीक्षाधीन तिमाही के 40.4 करोड़ के मुकाबले 4.9 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान नेटवर्क पर कुल मिनट इस्तेमाल 902 अरब था, जिससे पिछले साल की समान तिमाही के 796 अरब की तुलना में 13.3 प्रतिशत की वृद्घि का पता चलता है।
|