सोना 1.7 फीसदी चढ़ा, चांदी 7 फीसदी उछली | राजेश भयानी / मुंबई May 19, 2020 | | | | |
सोने की कीमतें आज तेजी से बढ़ी और मुंबई स्टैंडर्ड गोल्ड 1.7 फीसदी की उछाल के साथ 47,669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि चांदी 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 48,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। उत्तर भारत के छोटे शहरों के ज्वैलरी स्टोर खुलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने 22 कैरेट गैर-हॉलमार्किंग वाले आभूषणों की खरीद दर 36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तय की है।
हाजिर बाजार में आज सोने की कीमतें चढ़ी, जिसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी थी। अनुमान है कि अमेरिका में ब्याज दरें नकारात्मक हो सकती हैं और अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी तनाव एक बार फिर उभर रहा है, साथ ही डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया
कमजोर है। इन वजहों से सोने की कीमतें बढ़ी।
पूर्वी दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और दिल्ली-एनसीआर ज्वैलर कमेटी के संयोजक अशोक सेठ ने कहा, चंूकि स्टोर धीरे-धीरे खुल रहे हैं, लिहाजा हमने अपने एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एकसमान सांकेतिक दर के बारे मेंं सोचा, ऐसे में सदस्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी कि किस दर से वे आभूषण बेचें और इसमें पुराने आभूषण की खरीद की दर भी शामिल है।
एडवाइजरी के मुताबिक, आज सोने की कीमतें बाजार खुलने से पहले तय की गई, जो हॉलमार्किंग ज्वैलरी (22 कैरेट) के लिए 45,590 रुपये प्रति 10 ग्राम तय की गई। दिन के दौरान कीमतों में सिर्फ इजाफा हुआ। यह दर भारतीय बुलियन व ज्वैलर एसोसिएशन की सांकेतिक दर के अनुरूप है। हालांकि उत्तर भारत केज्वैलरों ने पुराने हॉलमार्किंग आभूषण की खरीद की कीमत 40,420 रुपये प्रति 10 ग्राम तय की, जबकि बिना हॉलमार्किग वाले आभूषण के लिए 36,380 रुपये प्रति 10 ग्राम। शुरुआती वर्षों में लोग बिना हॉलमार्किंग वाले आभूषण खरीदते रहे हैं।
प्रभावी तौर पर इसका मतलब यह हुआ कि जब उपभोक्ता शुद्ध सोने की कीमत 48,000 रुपये पर आभूषण बेचने पर विचार करता है तो उसे 36,000 रुपये मिलेंगे, अगर वह बिना हॉलमार्किंग वाला आभूषण बेचता है।
चंडीगढ़, पंजाब, करनाल, और दिल्ली के कुछ इलाकों, नोएडा में स्टोर खुलने शुरू हो गए हैं और दिल्ली एनसीआर मेंं दिल्ली सरकार के दिशानिर्देश की प्रतीक्षा हो रही है। ज्यादातर जगहों पर सुबह 9 बजे से 2 बजे तक स्टोर खोलने की अनुमति है।
|