जियो में हिस्सा लेगी जनरल अटलांटिक | |
अनीश फडणीस / मुंबई 05 17, 2020 | | | | |
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने डिजिटल सेवाएं देने वाली अपनी सहायक इकाई जियो प्लेटफार्म में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है। आरआईएल ने कहा कि उसने यह हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक को 6,598.38 करोड़ रुपये में बेची है। कंपनी ने रविवार को कहा कि उपभोक्ता कारोबार को बढ़ावा देने और कर्ज कम करने के लिए उसने यह सौदा किया है। पिछले एक महीने में यह चौथा ऐसा मौका है जब कंपनी ने जियो में अपनी हिस्सेदारी बेची है। इस सौदे में इक्विटी आधार पर जियो का मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू के आधार पर 5.16 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।
आरएलआई समूह ने कहा कि वह कर्ज बोझ घटाकर शून्य के स्तर पर लाना चाहती है और जियो में हिस्सेदारी बेचने का एक के बाद एक सौदा इसी रणनीति का हिस्सा है। अब तक आरआईएल ने जियो में 14.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के भाव गिरने से समूह का पेट्रो-रसायन कारोबार दबाव में आ गया है। इस दबाव से उबरने और कर्ज बोझ कम करने के लिए आरआईएल ने फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी पार्टनर्स जैसे दिग्गज निवेशकों को जियो में हिस्सेदारी बेची है।
जियो में हिस्सेदारी बेचने के साथ ही रिलायंस राइट इश्यू के जरिये 53,125 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर रही है। मार्च 2020 तक आरआईएल पर कुल कर्ज करीब 3.36 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध कर्ज 1.61 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है और इसी मकसद से सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको को अपने पेट्रो-रसायन कारोबार में कुछ हिस्सा बेचने का सौदा किया है। यह सौदा मुकाम तक नहीं पहुंचा है।
जनरल अटलांटिक की पिछले दो दशकों से भारत में उपस्थिति है और इसकी प्रबंनाधीन परिसंपत्ति 34 अरब डॉलर से अधिक है। इस सौदे के बारे में आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, 'जनरल अटलांटिक को तकनीकी क्षेत्र में निवेश का पिछले 40 वर्षों का अनुभव है। जियो में कंपनी द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से हमें उनकी विशेषता का मौका मिलेगा। हम देश के 1.30 अरब लोगों को डिजिटलीकरण का लाभ देना चाहते हैं और इसमें जनरल अटलांटिक हमारी मदद करेगी।'
जनरल अटलांटिक के मुख्य कार्याधिकारी बिल फोर्ड ने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति लाने में जियो बढ़ चढ़ कर भूमिका निभा रही है।
|