उद्योगों को लुभाने में जुटा यूपी | बीएस संवाददाता / लखनऊ May 16, 2020 | | | | |
कोरोना आपदा को अवसर में बदलने के लिए उत्तर प्रदेश ने उद्योगों के स्तर पर अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश सरकार ने एक्सप्रेसवेज के दोनों ओर उद्योगों के लिए नए लैंड बैंक तैयार करने, जापान के निवेशकों के वास्ते कानपुर के करीब टाउनशिप बनाने, दक्षिण कोरिया, जापान व अमेरिकी कंपनियों को निवेश की हर जानकारी देने के लिए हेल्पडेस्क शुरू करने का फैसला किया है। जिला स्तर पर ईज आफ डूइंग बिजनेस रैकिंग की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवेज के करीब औद्योगीकरण की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए इनके दोनो ओर लैंक बैंक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी विचार किया जाए कि वहां औद्योगिक इकाइयों के अलावा, हाउसिंग, बाजार और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि लैंड बैंक के लिए सिक यूनिट में उपलब्ध जमीन के संबंध में फैसला लेते हुए जल्द कार्यवाही की जाए।
प्रदेश सरकार ने दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका की कंपनियों को प्रदेश में निवेश करने में सुविधा देने के लिए हेल्पडेस्क बना दिया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) आलोक टंडन ने प्रबंध निदेशक, प्रदेशीय इंडस्ट्रियल ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ यूपी (पिकप) को इस व्यवस्था के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है, जबकि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा और उद्योग बंधु के नॉलेज पार्टनर के दो कर्मियों को सदस्यों के रूप में नामित किया गया है। आईआईडीसी ने कहा कि चीन से पलायन कर रही इन देशों की विभिन्न कंपनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने में सुविधा प्रदान करने के लिए इन हेल्पडेस्कों को स्थापित किया गया है।
|