कोरोना के मामलों में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत! | रुचिका चित्रवंशी / May 15, 2020 | | | | |
भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या जल्द ही 80,000 को पार कर देगी और इसके साथ ही भारत कोविड-19 मामलों की कुल संख्या में चीन को पीछे छोड़ देगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह तक भारत में कोविड-19 के कुल 78,003 मामलों की पुष्टि हुई। मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 3,722 नए मामले सामने आए।
विश्व स्तर पर कोविड के कुल मामलों की रैंकिंग में भारत 12वें पायदान पर है और चीन (84,025 पुष्ट मामले) से केवल एक स्थान पीछे है। वहीं, भारत में कोरोना से 2,549 मौतें हुई हैं, जबकि चीन में 4,637 मौतें हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन दिनों में, मामले दोगुने होने का समय धीमा होकर 13.9 दिन हो गया है, जबकि पिछले 14 दिनों का मामले दोगुने होने का समय 11.1 दिन था। कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों में से 3 प्रतिशत आईसीयू में, 0.39 प्रतिशत वेंटिलेटर पर जबकि 2.7 प्रतिशत ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रवासी श्रमिकों, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों समेत संस्थात्मक क्वारंटीन में रखे गए लोगों के लिए पूलिंग आधारित आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
पिछले एक दिन में भारत में कोरोना के 3,722 नए मामले दर्ज किए गए और 134 नई मौतों से यह आंकड़ा 2,549 पर पहुंच गया। देश में 26,235 रोगी ठीक हो चुके हैं और सरकार देश में प्रवासी यात्रियों की आवाजाही तथा विदेश से भारत आ रहे यात्रियों को लेकर पूल-परीक्षण को अपनाना चाहती है।
पूल-परीक्षण के नमूने का उपयोग पिछले 21 दिनों से कोई भी नया मामला संज्ञान में नहीं आने वाले ग्रीन जोन के लिए निगरानी उपकरण के तौर पर किया जाएगा।
दिशानिर्देशों के अनुसार, 25 लोगों के एक दल की पहचान की जाएगी और प्रशिक्षित प्रयोगशाला कर्मियों को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनके गले तथा नाक से स्वैब एकत्र किया जाएगा।
सरकार ऐसे 25 नमूने एकत्र करेगी और उन्हें त्रि-स्तरीय पैकिंग के साथ प्रयोगशालाओं में भेजेगी। दिशानिर्देशों में कहा गया, 'इन 25 नमूनों का आरटी-पीसीआर विधि द्वारा प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा। क्वारंटीन या दूसरे संबंधित सुविधा केंद्र को 24 घंटे में रिपोर्ट से अवगत करा दिया जाएगा।'
यदि चुने गए किसी भी नमूने का परिणाम कोरोना-सकारात्मक आता है तो पूरे समूह का परीक्षण किया जाएगा। जनता में कोविड-19 प्रसार का पता लगाने के लिए पूल-परीक्षण सस्ता तथा कम समय लेने वाली प्रक्रिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निगरानी उद्देश्यों के लिए रैपिड-एंटीबॉडी परीक्षण करने की भी अनुशंसा की थी। हालांकि, इसके लिए उपयोग में लाए जा रहे परीक्षण किटों को दोषपूर्ण पाया गया और राज्यों को इनका उपयोग नहीं करने के लिए कहा गया।
पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा हाल ही में विकसित एलिसा परीक्षण में उच्च स्तर की सटीकता पाई गई है और इसका उपयोग हॉटस्पॉट जिलों से यादृच्छिक नमूनों का परीक्षण करने के लिए किया जाएगा।
आरटी-पीसीआर परीक्षण किसी व्यक्ति में किसी भी मौजूदा संक्रमण का पता लगाता है वहीं रैपिड टेस्ट किट किसी के शरीर में एंटीबॉडी की उपस्थिति को दर्शाते हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़कर लगभग 26,000 हो गए हैं और करीब 1,000 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में एक दिन में 508 मामलों की वृद्धि के साथ कुल मामलों की संख्या 9,227 हो गई है। गुजरात में कुल मामले बढ़कर 9,267 पर पहुंच गए, जबकि मरने वालों की संख्या 566 हो गई। वहीं, गुरुवार तक तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या 64 थी।
कोरोना : घटनाक्रम
राष्ट्रपति 30 फीसदी कम लेंगे वेतन, करेंगे सहयोग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य कटौती की घोषणा की है। वहीं इस बीच सरकार ने क्वारंटीन में रखे गए प्रवासी कामगारों और विदेश से लौटे लोगों के कोरोनावायरस संक्रमण की जांच करने के लिए आरटी-पीसीआर आधारित पूल टेस्टिंग करने का फैसला किया है। गुरुवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन सप्ताहांत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे और उन्हें बताएंगे कि भारत कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से किस प्रकार निपट रहा है।
दिल्ली में ढील
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के एक दिन में सबसे अधिक 472 मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस के मामले बढ़़कर गुरुवार को 8,470 हो गए। वहीं वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 115 हो गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में रियायतें देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अस्पतालों में मरीजों का उपचार कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को वैयक्तिक सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराने में कथित रूप से अधिकारियों की विफलता को लेकर दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
कोरोना मुक्त राज्य
भारत समेत दुनिया भर में इन दिनों कोरोनावायरस का कहर बरपा रहा है और अब तक लाखों लोगों की जान ले चुका है, लेकिन राहत की बात यह है कि हमारा एक राज्य सिक्किम अभी भी कोरोना वायरस से अछूता है। छोटे से इस सीमावर्ती राज्य में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है, जो इस राज्य के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। छोटे राज्यों में शामिल गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा में सात लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का बढ़ता संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 131 नए मामले मिलने के साथ ही महामारी के मरीजों की तादाद 2,107 से बढ़कर 2,238 पर पहुंच गई है। वहीं कर्नाटक में कोविड-19 से दो और मौत होने से मृतकों की संख्या 35 हो गई, जबकि संक्रमण के 22 नए मामलों की पुष्टि होने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 981 पहुंच गई है। राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए दो महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। इस बीच राज्य में इस वायरस से संक्रमण से 66 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 71 क्वारंटीन केंद्र में रह रहे थे। राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 611 तक पहुंच गई है।
वैश्विक व्यापार में कमी
संयुक्त राष्ट्र के व्यापार निकाय ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते 2020 की पहली तिमाही में वैश्विक व्यापार में तीन प्रतिशत की कमी आई है और आने वाली तिमाहियों में इसमें और गिरावट की आशंका है। व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने एक रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक व्यापार में गिरावट के साथ जिंस कीमतों में कमी आई है। जिंसों की कीमतें बीते साल दिसंबर से तेजी से गिरी हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने निर्धारित समय से पहले देश के कई हिस्सों से आपातकाल हटाने की घोषणा की। उन्होंने देश के 47 में से 39 जिलों से तत्काल प्रभाव से आपातकाल हटाने का ऐलान किया है जबकि राजधानी तोक्यो और क्योटो तथा होकाइदो समेत आठ जिलों या शहरों में आपातकाल जारी रहेगा, क्योंकि यहां अब भी बहुत अधिक खतरा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां लगभग 13 लाख लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 84,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में बेरोजगारी की दर 14.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दुनिया भर में, 45 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 2,97,000 लोगों की जान जा चुकी है। सिंगापुर कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रवासी श्रमिकों के संबंध में लागू की गई पाबंदियों को जून से चरणबद्ध तरीके से हटाएगा।
लॉकडाउन में ढील
कोरोनावायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़े बुरे प्रभाव के बीच न्यूजीलैंड और जापान समेत कई देशों ने लॉकडाउन में और ढील देनी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड सरकार ने कहा है कि उसने बेरोजगारी दर को 10 प्रतिशत से नीचे रखने के लिए अधिक से अधिक पैसा अर्थव्यवस्था पर खर्च करने की योजना बनाई है। वित्त मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा, 'महामंदी के बाद से हमने ऐसा वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य संकट नहीं देखा।' न्यूजीलैंड में गुरुवार से मॉल, खुदरा दुकानें और रेस्त्रां फिर से खोल दिए गए हैं और अधिकतर लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं।
पाक में ट्रेन सेवा
पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,452 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 35,788 पर पहुंच गई है जबकि 33 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 770 हो गई है। पाकिस्तान ने कोरोनावायरस के मद्देनजर कड़ी पाबंदियों के बीच ट्रेन और अन्य सार्वजनिक वाहन शुरू करने की तैयारी कर ली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात परिस्थिति संबंधी प्रमुख ने कहा है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सचेत किया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर हो जाने और नियमित सेवाएं बाधित हो जाने के कारण आगामी छह महीने में रोजाना करीब 6,000 अतिरिक्त बच्चों की ऐसे कारणों से मौत हो सकती है, जिन्हें रोका जा सकता है। भाषा
|