हर रोज 50 लाख रोजगार देगा यूपी | |
बीएस संवाददाता / लखनऊ 05 13, 2020 | | | | |
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना संकट में बड़ी तादाद में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए हर दिन मनरेगा के तहत 50 लाख रोजगार देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि प्रदेश के अंदर इस महीने के अंत तक हम लगभग एक करोड़ से अधिक उन रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगे, जो प्रदेश के हर नागरिक के प्रत्येक हाथ को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम प्रतिदिन 50 लाख लोगों को रोजगार दे सकें।
योगी ने करीब 36,000 ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में डीबीटी के जरिये 225.39 करोड़ रुपये का मानदेय अंतरित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप का प्रयोग करते हुए मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की जाए। इससे मनरेगा कार्यों का संचालन व भुगतान आदि की कार्यवाही प्रभावी ढंग से संपन्न हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल बेसिक शिक्षा परिषद में 1.80 करोड़ से अधिक बच्चों की यूनिफॉर्म और स्वेटर बनाए जाते हैं। यह काम प्रदेश सरकार महिला स्वयंसेवी समूहों को दे सकती है।
शराब बिक्री घटी
लॉकडाउन के 43 दिन बाद खुली उत्तर प्रदेश की शराब की दुकानों पर चार ही दिन में सन्नाटा पसर गया है। पहले दिन की रिकॉर्ड बिक्री के बाद का सिलसिला बस दो ही दिन चल सका और अब आबकारी विभाग के पास दर्ज आंकड़े बता रहे हैं कि सामान्य दिनों के मुकाबले भी शराब की बिक्री घट गई है। प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन शराब की बिक्री नहीं होगी, न ही होम डिलिवरी की जरूरत है।
शराब कारोबारियों का कहना है कि बीते कई दिनों की तालाबंदी के बाद लोगों के पास नकदी की तंगी है जिससे शुरुआती दो दिनों के बाद बिक्री में कमी आई है।
इस बीच प्रदेश सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए बची शराब, बियर और भांग की दुकानों के लिए दूसरे चरण की ई-लॉटरी की तारीख घोषित कर दी है। आबकारी विभाग के मुताबिक 20 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा जबकि 21 मई को शाम 3 बजे तक लाटरी के जरिये दुकान का आवंटन होगा।
|