देश में कोविड-19 के संक्रमण मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद दोपहिया वाहन विनिर्माताओं को इस संकट के कारण पैदा हुई व्यक्तिगत परिवहन जरूरतों से लाभ होने की उम्मीद है। हालांकि वे डीलरशिप और फैक्टरियों में तमाम दिशानिर्देशों एवं मानदंडों के अनुपालन के साथ परिचालन सुचारु करने के मोर्चे पर काफी सतर्क भी हैं। दोपहिया वाहन विनिर्माताओं के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ और बिक्री में लगातार हो रही वृद्धि के साथ उन्हें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।
होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाईएस गुलेरिया ने कहा, 'पिछले एक महीने के दौरान जिन लोगों ने हमारे उत्पादों के बारे में पूछताछ की है उनमें से करीब 40 फीसदी लोग खरीदारी के लिए उत्सुक हैं।' उन्होंने कहा कि बिक्री के लिहाज से दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ने अपने 1,200 बिक्री टच पॉइंट के जरिये 10,000 से अधिक वाहनों की बिक्री की है।
एचएमएसआई के कुल 6,200 टच पॉइंट हैं जिसमें सर्विस सेंटर भी शामिल हैं। गुलेरिया ने कहा कि नियमित खरीदारों के अलावा स्वास्थ्य, बैंकिंग एवं आईटी जैसे आवश्यक सेवा क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के बीच काफी दिलचस्पी दिख रही है। उन्होंने कहा कि एमएमएसआई ने खरीद को कहीं अधिक आकर्षक बनाने के लिए कम डाउन पेमेंट के साथ एक आकर्षक फाइनैंस पैकेज तैयार किया है। इसे जल्द ही सभी बिक्री टच पॉइंट पर लॉन्च किया जाएगा। उन्हें नहीं लगता कि कंपनियां खरीदारों को आकर्षित करने के लिए छूट अथवा मुफ्त उपहार जैसी पेशकश कर रही हैं।
दोपहिया बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को कहा कि उसने अपने अधिकृत डीलरशिप और सर्विस सेंटर सहित 1,500 ग्राहक टच पॉइंट को खोलने के साथ ही अपने खुदरा परिचालन की शुरुआत की है। इन सभी आउटलेट का घरेलू बाजार में कंपनी की कुल खुदरा बिक्री में करीब 30 फीसदी का योगदान है। रविवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि इन टच पॉइंटों के जरिये परिचालन सुचारु किए जाने के बाद करीब 10,000 मोटरसाइकिल एवं स्कूटर की बिक्री हो चुकी है।
पुणे की दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो ने कहा है कि उसने अपनी डीलरशिप फिर से खोलना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने टच पॉइंट पर परिचालन शुरू हो चुका है अथवा शुरुआती बिक्री कितनी रही। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने एक बयान में कहा, 'भारत इस वैश्विक महामारी के बाद नई परिस्थितियों के लिए तैयार हो रहा है और बजाज ऑटो में हमारी भी वही स्थिति है। वर्कशॉप और डीलरशिप को खोलना उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। मामूली संपर्क के साथ सुरक्षा, गति और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक नई कार्यप्रणाली लागू की गई है।' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद आउटलेट को खोलने को लेकर अनिश्चितता के कारण डीलर काफी चिंतित दिख रहे हैं।
वाहन डीलरों ने उचित प्रोटोकॉल और मानक परिचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में परिचालन सुचारु किया है। हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए अलवर के डीलरशिप जेएस फोर व्हील्स के एमडी निकुंज सांघी ने कहा, 'हालांकि हम कारोबार फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं लेकिन उसकी लागत काफी अधिक है।' पिछले एक सप्ताह के दौरान उनके डीलरशिप ने सैनिटाइजेशन पर 23,000 रुपये खर्च किए हैं।
रिलायंस सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष मितुल शाह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में दोपहिया श्रेणी में सबसे पहले सुधार दिखेगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से उसे रफ्तार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'ग्रामीण बाजारों में कोविड का कम प्रभाव देखा गया है जबकि रबी की अच्छी उपज से अर्थव्यवस्था की रफ्तार बरकरार रहेगी।'