स्नोमैन के अधिग्रहण से पीछे हटी अदाणी | देव चटर्जी / मुंबई May 12, 2020 | | | | |
अदाणी लॉजिस्टिक्स ने कोल्ड-चेन कंपनी स्नोमैन लॉजिस्टिक्स के अधिग्रहण पीछे हटने का निर्णय लिया है। इस सौदे के करीबी सूत्रों ने बताया कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण उद्योग में तेजी से मूल्यांकन घटने के मद्देनजर कंपनी ने यह निर्णय लिया है।
स्नोमैन लॉजिस्टिक्स का शेयर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 27.5 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर कारोबार कर रहा था। इस आधार पर उसका बाजार मूल्यांकन 459 करोड़ रुपये होता है। पिछले साल दिसंबर में अदाणी लॉजिस्टिक्स ने 42 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 296 करोड़ रुपये के निवेश से स्नोमैन में 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। इस लेनदेन के एक करीबी बैंकर ने कहा, 'इस सौदे की घोषणा होने के बाद से अब तक स्नोमैन लॉजिस्टिक्स का शेयर करीब 35 फीसदी लुढ़क चुका है। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण सीफूड के निर्यात का उसका कारोबार ध्वस्त हो चुका है जो उसका मुख्य आधार था।'
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020 के पहले नौ महीनों के दौरान कंपनी द्वारा दर्ज 13 करोड़ रुपये के नुकसान का भी मूल्यांकन पर असर पड़ा। बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बैंकर ने कहा, 'कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण खाद्य वस्तुओं के निर्यात पर लगे सख्त प्रतिबंध को देखते हुए ऐसा लगता है कि निर्यात बाजार को पटरी पर लौटने में काफी समय लगेगा।'
अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया। स्नोमैन द्वारा बीएसई पर की गई घोषणा में कहा गया है कि लेनदेन अब पूरा हो चुका है।
बैंकरों ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण कई बड़े संभावित अधिग्रहण में भी मूल्यांकन में गिरावट का अड़चन दिख रहा है। इसमें भारत सरकार द्वारा बीपीसीएल में 50 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री, एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री और आरआईएल द्वारा अपने रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेम कारोबार में सऊदी अरामको को हिस्सेदारी की बिक्री शामिल हैं।
|