आभूषण के स्टोर खुले पर बिक्री सुस्त | दिलीप कुमार झा / मुंबई May 12, 2020 | | | | |
सैनिटाइजिंग व सोशल डिस्टेंसिंग के पर्याप्त एहतियाती उपाय के साथ ज्वैलरों ने आभूषण की खुदरा दुकानें देश के ग्रीन जोन में खोल दी हैं और शुरुआती दिनों में इनकी बिक्री काफी सुस्त रही है। स्टोर तक पहुंचने वाले ग्राहकों में से ज्यादातर पुराना सोना बेचने आ रहे हैं और काफी कम ग्राहक नए आभूषण खरीद रहे हैं।
शुरुआती संकेतक बताते हैं कि आभूषणों की बिक्री काफी कम रही है और पिछले साल के मई महीने के सामान्य दिनों के मुकाबले उनकी बिक्री सिर्फ 15-20 फीसदी रही है क्योंकि देश में लॉकडाउन है और आवाजाही पर पाबंदी है।
एक तिहाई कर्मचारियों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत के साथ सरकारों ने स्टोर खोलने की इजाजत दी है। हालांकि स्टोर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम है। साथ ही स्क्रैप ज्वैलरी यानी पुराने सोने की बिक्री स्टोर खुलने के शुरुआती दिनों में बढ़ गई है।
अखिल भारतीय रत्न व आभूषण परिषद के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा, कर्नाटक में कई ज्वैलरों ने अपने स्टोर खोले हैं। लेकिन मई के महीने में सामान्य तौर पर होने वाली बिक्री के मुकाबले यहां बिक्री सिर्फ 15-20 फीसदी रही है।
विभिन्न राज्य सरकारों ने संबंधित राज्यों में आभूषण की खुदरा दुकानें खोलने की अनुमति दी है और उन्हें एहतियाती कदम उठाने को भी कहा है। इनमें मसलन स्टोर का सेनिटाइजेशन, कर्मचारियों के लिए मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग शामिल है।
कल्याण ज्वैलर्स ने देश में मौजूद 110 में से 11 स्टोर खोले हैं, जिनमें से आठ कर्नाटक में हैं और एक-एक तमिलनाडु, ओडिशा और असम में है। कल्याण हालांकि केंद्र व राज्य सरकारों के सभी एहतियाती कदमों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
देश के अग्रणी व भरोसेमंद ब्रांड तनिष्क ने भी चरणबद्ध तरीके से देश भर में 328 स्टोर खोलने की योजना का ऐलान किया है और पहले 50 स्टोर 10 मई को खुल गए।
तनिष्क ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए विपणन रणनीति में बदलाव किया है। कंपनी की तरफ से भेजे गए वीडियो व फोटो के जरिये ज्वैलरी की कीमत ग्राहकों को चुनने के लिए वह प्रोत्साहित कर रही है। उसका इरादा ग्राहकों को कम से कम स्टोर पर लाना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना है ताकि सेवा की गुणवत्ता में सुधार हो।
टाइटन कंपनी के ज्वैलरी डिविजन के मुख्य कार्याधिकारी अजय चावला ने कहा, स्टोर चरणबद्ध तरीके से खोले गए हैं ताकि अनुपालन में किसी तरह की खामी न हो।
पूर्वी भारत में सबसे बड़ी ज्वैलरी रिटेल चेन कोलकाता की सेनको गोल्ड ऐंड डायमंड्स ने चार राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और कर्नाटक में ग्रीन व ऑरेंज जोन में अपने स्टोर दोबारा खोलने की घोषणा की है।
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भी मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में रत्न व आभूषण निर्यात इकाइयों को परिचालन शुरू करने की अनुमति दी है ताकि वह निर्यात की प्रतिबद्धताएं पूरी कर सके, लेकिन उन्हें सिर्फ 10 फीसदी कामगार के साथ परिचालन की अनुमति मिली है।
आने वाले समय में और स्टोर खुलेंगे और साल में आभूषण की बिक्री 50 फीसदी बढ़ सकती है और कुल सालाना आंकड़ों का एक तिहाई अगले तीन महीने में बिकेगा।
|