कॉग्निजेंट की शुद्ध आय 17 फीसदी घटी | गिरीश बाबू / चेन्नई May 09, 2020 | | | | |
आईटी दिग्गज कॉग्निजेंट की शुद्ध आय मार्च तिमाही में 16.78 फीसदी की गिरावट के साथ 36.7 करोड़ डॉलर रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 44.1 करोड़ डॉलर रही थी। कंपनी का इरादा कारोबार में निवेश का है और वह साल 2020 में एंट्री लेवल पर करीब 20,000 लोगों को नियुक्त करेगी। साथ ही मांग-आपूर्ति के असंतुलन से प्रभावित कर्मचारी को अतिरिक्त मेडिकल कवरेज और निकासी का पैकेज तीसरी तिमाही के आखिर में मिल सकता है।
कंपनी का राजस्व तिमाही में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.11 अरब डॉलर रहा था जबकि कुछ निश्चित कारोबार से निकलने के कारण 50 आधार अंक का नकारात्मक असर पड़ा है, जिसकी घोषणा कंपनी पहले कर चुकी है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित अवरोध के कारण मार्च में राजस्व घटा, जो परियोजना में देरी को प्रतिबिंबित करता है, वहीं कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की ओर बढ़ी।
तिमाही में सबसे ज्यादा राजस्व बढ़ोतरी कम्युनिकेशंस, मीडिया और टेक्नोलॉजी में हुई, जो 5.2 फीसदी बढ़कर 62.6 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। वित्तीय सेवा और स्वास्थ्य सेवा का योगदान राजस्व में क्रमश: 34.3 फीसदी व 28.3 फीसदी होता रहा है, जो क्रमश: 1 फीसदी व 2.5 फीसदी बढ़ा। प्रॉडक्ट्स व रिसोर्सेस 4.4 फीसदी बढ़कर 95.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।
बैंंकिंग में बढ़ोतरी पहले घोषित फिनलैंड के तीन वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी से हुई, जो उत्तर अमेरिका में कोर बैंकिंग प्लेटफॉर्म व क्षेत्रीय बैंकों को ट्रांसफॉर्म करने व परिचालन के लिए था। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा, हमने चुनौतीपूर्ण तिमाही में बेहतर क्रियान्वयन किया और साल 2017 के बाद सबसे मजबूत तिमाही देखी।
|