आंकड़ों की सत्यता पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटरनैशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) ने सोमवार को व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर अपना चैटबॉट लॉन्च कर दिया है। फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए संस्था को हाल ही में 10 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता मिली थी। व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा कि आईएफसीएन चैटबॉट 70 से ज्यादा देशों में स्वतंत्र फैक्ट-चेकर्स के अपने नेटवर्क के साथ फर्जी खबरों, विशेषकर कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों की तथ्यता जांचने पर काम करेगा। चैटबॉट उपयोगकर्ताओं को यह जांचने की अनुमति देगा कि क्या कोरोनावायरस से संबंधित किसी जानकारी को पेशेवर फैक्ट-चेकर्स ने पहले ही गलत जानकारी की रेटिंग दे दी है। जनवरी से अब तक 74 से अधिक देशों के 80 से ज्यादा फैक्ट चेकर्स ने कोरोनावायरस से जुड़े 4,000 से ज्यादा गलत तथ्यों का पता लगाया है। इस जानकारी के आधार पर एक कोरोनावायरस-फैक्ट डेटाबेस तैयार किया गया है जिसे आईएफसीएन रोजाना अद्यतन करेगा जिससे चैटबॉट अपयोगकर्ताओं को अधिक से अधिक सही जानकारी मिल सके। आईएफसीएन के निदेशक बेयबर्स रस्क ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'व्हाट्सऐप द्वारा समय पर मिली आर्थिक मदद से कोरोनावायरस-फैक्ट अलायंस द्वारा प्रकाशित तथ्यों को व्यापक स्तर पर पहुंचाने में आसानी होगी और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी से जुड़े तथ्यों की सत्यता का पता लगाने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि भारत तथा दुनियाभर के उपयोगकर्ता कोविड-19 से जुड़ी किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले इसे हमारे प्लेटफॉर्म पर इस बात की जांच करेंगे कि क्या संबंधित जानकारी को पहले ही फैक्ट चेकर्स गलत जानकारी के तौर पर चिह्नित कर चुके हैं अथवा नहीं। अगर ऐसा है तो उपयोगकर्ता से आगे फॉरवर्ड नहीं करेंगे। इससे गलत सूचनाओं का प्रसार रूक सकेगा।' बॉट सेवा शुरू करने के लिए उपयोगकर्ताओं को +1 (727) 2912606 नंबर मोबाइल में सहेजना होगा तथा 'हाय' लिखकर भेजना होगा। वैकल्पिक तौर पर वे पीओवाईडॉटएनयू/एआएफसीएनबॉट वेबसाइट पर जाना होगा। आईएफसीएन चैटबॉट को व्हाट्सएप बिजनेस ऐप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस पर विकसित किया गया है। इसकी मदद से सामाजिक प्रभाव वाली टीम आसानी से काम तथा तथ्यों का प्रबंधन कर सकेगी। यह प्रणाली व्यक्ति के मोबाइल के जरिये उसके देश की पहचान करता है और फिर उसे निकटतम तथ्य-जॉच संगठनों से जोड़ती है। इसके बाद उपयोगकर्ता स्थानीय फैकट-चेकर्स से सीधे जुड़कर भी तथ्यों की समीक्षा कर सकता है या उनकी वेबसाइट पर जाकर आसपास के तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। व्हाट्सऐप ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि शुरुआत में चैटबॉट केवल अंग्रेजी भाषा में सेवाएं देगा लेकिन इसे जल्द ही हिंदी, स्पैनिश, पुर्तगाली समेत कई भाषाओं में भी जारी किया जाएगा। क्या आईएफसीएन पीआईबी-फैक्ट चेक जैसे सरकारी प्रयासों के साथ भी भागीदारी करेगा? इस सवाल के जबाव में रस्क ने कहा, 'आज, हम 48 विभिन्न देशों के 92 संगठनों के साथ काम कर रहे हैं और हमने इन सभी को एक सत्यापित हस्ताक्षरकर्ता के रूप में प्रमाणित किया गया है। इसके लिए एक वृहद मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन किया जाता है। हम सटीक तथा तथ्यपरक जांच की जानकारी पहुंचाकर जनता की मदद करने वाली सरकारों का समर्थन करते हैं। इस महामारी के दौर में विशेष सहयोग की आवश्यकता है। हालांकि, हमारी प्रणाली स्वतंत्र फैक्ट-चेकर्स के साथ कम करती है और हम इसे किसी राजनैतिक पार्टी या संबंधित प्रभाव से दूर रखते हैं।' भारत में आईएफसीएन के साझेदारों में ऑल्ट न्यूज, इंडिया टुडे, बूम, डिजिट आई, फैक्ट क्रीसेंडो (हिंदी, मराठी, मलयालम) न्यूजचेकर, न्यूजमोबाइल तथा विश्वास न्यूज शामिल हैं।
