क्लाउड इन्फ्रा का इस्तेमाल बढ़ा : गूगल | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु May 04, 2020 | | | | |
गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक करण बाजवा को इस तकनीकी दिग्गज के साथ जुड़े अभी एक महीने हुए हैं, लेकिन इतनी अल्प अवधि में उन्होंने अप्रत्याशित रफ्तार देखी है, जिसकी वजह कोविड-19 महामारी है, जिसने पूरी दुनिया को एक तरह से पंगु बना दिया है।
लेकिन ऐसी दुनिया में काम करने के लिए सॉफ्टवेयर इन्फ्रा की मांग में काफी इजाफा हुआ है और इसे मुहैया कराने वालों में गूगल अहम है। मार्च में गूगल के साथ जुडऩे वाले बाजवा ने कहा कि कंपनी अपने क्लाउट कंप्यूटिंग उत्पादों और सेवाओं में भारी बढ़ोतरी से दो-चार हो रही है, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग टीवी को पावर देता है। इससे पहले बाजवा आईबीएम इंडिया के एमडी थे और उससे पहले वह माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की अगुआई कर रहे थे।
बाजवा ने एक साक्षात्कार में कहा, तकनीक अपनाने को लेकर काफी खुलापन देखने को मिल रहा है। इसी वजह से हम हर इस्तेमाल करने वालों तक तकनीक पहुंचाने के लिए सीमा पर जोर दे रहे हैं, चाहे वह एंटरप्राइज हो या फिर उपभोक्ता। उन्होंने कहा, ज्यादातर संगठन ब्रेक-डाउन और आपदा मानकर चलते हैं, लेकिन दुनिया भर में कोविड-19 महामारी है और यह अप्रत्याशित है।
कैलिफॉर्निया की फर्म माउंटेन व्यू ने प्रीमियम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रॉडक्ट गूगल मीट बनाया है, जो हर किसी को मुफ्त में उपलब्ध है। जिसके पास भी ईमेल है, वह इसमें साइन अप कर सकता है और इस महीने से गूगल बिजनेस व एजुकेशन यूजर्स के लिए उपलब्ध ज्यादातर फीचर का इस्तेमाल कर सकता है।
गूगल मीट की यूजर के बीच काफी स्वीकार्यता दिख रही है। जनवरी से गूगल मीट में रोजाना इस्तेमाल की दर में 30 गुना का इजाफा दिख रहा है। अपप्रैल में मीट ने 3 अरब मिनट का वीडियो मीटिंग होस्ट किया और हर दिन करीब 30 लाख नए यूजर इससे जुड़ रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, गूगल मीट में रोजाना बैठक में भागीदारी करने वालों की संख्या पिछले हफ्ते 10 करोड़ के पार निकल गई।
बाजवा ने कहा, गूगल जो कुछ कर रही है और पिछले हफ्तों में जो कुछ किया है वह तकनीक का लोकतंत्रीकरण है और उसे लोगों के हाथ में पहुंचा रही है।
भारत में गूगल क्लाउड का इस्तेमाल डॉ. रेड्डीज लैब, इंडियामार्ट, हीरो मोटोकॉर्प, मणिपाल हॉस्पिटल्स व विप्रो समेत बड़ी कंपनियां कर रही हैं।
|