टेक महिंद्रा का मुनाफा 29 फीसदी टूटा | साई ईश्वर / मुंबई May 01, 2020 | | | | |
आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा गुरुवार को चौथी तिमाही के लाभ के अनुमान पर खरा नहीं उतर पाई क्योंकि कर्मचारियों की लागत आदि में बढ़ोतरी हुई, लेकिन उसे मध्यम अवधि में मांग में सुधार की उम्मीद है।
पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने मार्च तिमाही में 804 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 29.1 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। क्रमिक आधार पर लाभ में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। कंपनी ने गुडविल व नॉन-करेंट परिसंपत्ति को बट्टे खाते में डालने के कारण तिमाही में 217.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त नुकसान दर्ज किया।
तिमाही में कंपनी का राजस्व 9,490 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.7 फीसदी ज्यादा है लेकिन क्रमिक आधार पर उसमें 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। डॉलर के लिहाज से राजस्व तिमाही दर तिमाही 3.3 फीसदी घटकर 129.46 करोड़ डॉलर रहा।
कंपनी का परिचालन मार्जिन 200 आधार अंक घटकर 14.2 फीसदी रहा, जो 10 तिमाही का निचला स्तर है। पूरे साल में नए सौदे 3.7 अरब डॉलर के मिले। कंपनी के निदेशक मंडल ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी सालाना आम बैठक में मंजूरी पर निर्भर करेगा।
कंपनी बाजार के अनुमानों पर खरा नहीं उतर पाई। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सालाना आधार पर 8.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,040.4 करोड़ रुपये के कर पश्चात लाभ का अनुमान जताया था जबकि तिमाही दर तिमाही उसमें 9.2 फीसदी की गिरावट की बात कही थी। रुपये में राजस्व हालांकि तिमाही दर तिमाही 2.6 फीसदी बढ़कर 9,903 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
कंपनी का पूरे साल का राजस्व 518.19 करोड़ डॉलर रहा, जो स्थायी मुद्रा के लिहाज से 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। पूरे साल का शुद्ध लाभ 6.3 फीसदी बढ़कर 4,033 करोड़ रुपये रहा जबकि परिचालन मार्जिन 15.5 फीसदी रहा।
|