फेड के रुख से बाजार में उछाल | सुंदर सेतुरामन / मुंबई April 30, 2020 | | | | |
कोविड-19 दवा आने की संभावना और फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन उपाय जारी रखने की घोषणा से बेंचमार्क सूचकांकों में आज शानदार तेजी देखी गई। वॉलस्ट्रीट में कल की तेजी का फायदा घरेलू बाजार को मिला और बैंकिंग शेयरों के कमतर प्रदर्शन के बावजूद सूचकांकों ने अच्छी बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 997 अंक चढ़कर 33,718 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 306 अंकों की तेजी के साथ 9,860 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी में 2.1 फीसदी की बढ़त देखी गई। अधिकांश एशियाई बाजार फायदे में रहे लेकिन कंपनियों की आय कम रहने से यूरोपीय बाजारों में गिरावट दिखा।
घरेलू बाजार में दोनों सूचकांक इस हफ्ते 7.7 फीसदी बढ़त में रहे। शुक्रवार को महाराष्टï्र दिवस पर बाजार बंद रहेंगे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन खरीदारी की। एफपीआई ने 2,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और तीन दिन में 2,800 करोड़ रुपये की लिवाली की।
विशेषज्ञों ने कहा कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा किए गए उपायों से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है जिससे बाजार में तेजी आई है। अवेंडस कैपिटल मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, 'वैश्विक बाजारों खास तौर पर अमेरिका ने पिछले कुछ दिनों में मनोबल बढ़ाने में मदद की है। इस तेजी के पीछे भारत में कुछ नया नहीं है। कंपनियों के नतीजे अच्छे नहीं है, लेकिन बाजार चढ़ रहा है।'
|