दिल्ली में फिर बढ़ गए आलू के दाम | रामवीर सिंह गुर्जर / नई दिल्ली April 29, 2020 | | | | |
राजधानी दिल्ली में आलू फिर से महंगा हो गया है। इसकी वजह आलू की आवक में गिरावट आना है। आजादपुर मंडी में कोरोना मरीज पाए जाने और मंडी में ट्रकों को खाली करने पर सख्ती के कारण आलू की आवक प्रभावित हुई है।
आजादपुर मंडी में इस माह के शुरूआती दो सप्ताह के दौरान आलू के दाम 1,000 से 2,450 रुपये प्रति क्विंटल थे। लेकिन इसके बाद आवक बढऩे से दाम गिरकर 500 से 1,700 रुपये क्विंटल तक आ गए। लेकिन मंडी में बीते 5-6 दिनों में आलू के दाम बढ़कर 500 से 2,200 रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं।
पोटेटो ऐंड अनियन मर्चेंट एसोसिएशन आजादपुर के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आजादपुर मंडी में कारोबारी को कोरोना का संक्रमण होने के कारण कारोबारी डरे हुए हैं। मंडी प्रशासन ने भी छह घंटे के अंदर ट्रक खाली करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे न करने पर 5,000 रुपये जुर्माना भरना होगा। मजदूरों की समस्या से इतने कम समय में ट्रक खाली करा पाना आसान नहीं है। ट्रकों पर सख्ती और कोरोना के डर से अब आलू कारोबारी माल कम मंगा रहे हैं। सप्ताह भर पहले मंडी में रोजाना 50-60 ट्रक आलू आ रहा था। अब आवक घटकर 25 से 30 ट्रक रह गई है। आवक गिरने से आलू की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है।
आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति के सदस्य और वेजिटेबल टेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री अनिल मल्होत्रा ने कहा कि मंडी में कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद कारोबारी डरे हुए हैं। इसलिए आवक प्रभावित हो रही है। मंडी में काफी कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं। सरकार को खुले में मंडी लगवानी चाहिए।
उधर, दिल्ली सरकार ने प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और वाटर प्यूरीफायर की मरम्मत की दुकानें खोलने की इजाजत दी है।
|