मैक्स लाइफ में 29 फीसदी हिस्सा लेगा ऐक्सिस | सुब्रत पांडा / मुंबई April 28, 2020 | | | | |
निजी क्षेत्र के ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने कहा कि वह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 29 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगा। यह सौदा करीब 1,592 करोड़ रुपये में होगा। इस सौदे के साथ ही मैक्स लाइफ में ऐक्सिस बैंक की हिस्सेदारी बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी। शेष 70 फीसदी हिस्सेदारी मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज के पास होगी।
ऐक्सिस 28.61 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में करीब 55.61 करोड़ शेयर खरीदने की संभावना देख रही है लेकिन यह अनुमान सौदा पूरा होने की तिथि के हिसाब से बदल सकता है। ऐक्सिस बैंक ये शेयर मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज से खरीदेगा और शेयरधारक समझौते और शेयर खरीद करार पर हस्ताक्षर करेगा।
ऐक्सिस बैंक और मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल की बैठक 27 अप्रैल को हुई थी जिसमें इस सौदे पर आगे बढऩे की मंजूरी दी गई थी। इससे पहले ऐक्सिस और मैक्स लाइफ के बीच 20 फरवरी को दीर्घावधि के लिए रणनीति साझेदारी तलाशने का करार हुआ था।
फिलहाल मैक्स फाइनैंशियल के पास मैक्स लाइफ की 72.5 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस के पास 25.5 फीसदी और ऐक्सिस बैंक के पास करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी है। मित्सुई सुमितोमो अपनी 20.6 फीसदी शेयर को मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज के 21.9 फीसदी शेयर से अदला-बदली करेगी। बाकी 4.9 फीसदी हिस्सेदारी भी मैक्स फाइनैंशियल खरीदेगी। सौदा के पूरा होने पर मैक्स लाइफ पूरी तरह से मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज और ऐक्सिस बैंक की 70:30 अनुपात वाला संयुक्त उपक्रम बन जाएगा। प्रस्तावित सौदा कॉर्पोरेट और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा।
ऐक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा, 'हम भारत में जीवन बीमा क्षेत्र में दीर्घावधि की संभावना देख रहे हैं। मैक्स लाइफ के साथ हमारी लंबे समय की साझेदारी और उच्च प्रदर्शन से इस संयुक्त उपक्रम से हमारे शेयरधारकों के मूल्य में इजाफा होगा।' सौदे के बाद मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ऐक्सिस बैंक के नाम का इस्तेमाल अपनी टैग लाइन में कर सकती है जिससे उसे ग्राहकों का भरोसा जीतने में मदद मिलेगी। इस संयुक्त उपक्रम से मैक्स लाइफ अपनी प्रतिस्पद्र्घी कंपनियों को अच्छी टक्कर देने में सक्षम होगी। सौदे के तहत मैक्स फाइनैंशियल के पास मैक्स लाइफ के बोर्ड में चार निदेशकों को नामित करने का अधिकार होगा, वहीं ऐक्सिस बैंक तीन निदेशक नामित कर सकता है। ऐक्सिस बैंक ने कहा कि मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज के बोर्ड में भी उसका एक नामित निदेशक होगा। सौदा पूरा होने में 5 से 9 महीने लग सकते हैं।
मैक्स समूह के संंस्थापक एवं चेेयरमैन अनलजीत सिंह ने कहा, 'यह कदम भारतीय जीवन बीमा के क्षेत्र में मैक्स लाइफ के सशक्त कंपनी बनने का संकेत है।'
|