यूपी में बन रहे बड़े क्वारंटीन सेंटर | बीएस संवाददाता / लखनऊ April 28, 2020 | | | | |
बाहर के प्रदेशों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के बीच योगी सरकार ने जिलों में बड़े क्वारंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 से लेकर 20,000 तक की क्षमता वाले क्वारंटीन सेंटर बनाने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में हरियाणा से 12,000 से ज्यादा मजदूरों को वापस लाया गया है जबकि मुंबई में फंसे लोगों की वापसी अभी नहीं शुरू हुई है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को 328 बसों से मजदूर उत्तर प्रदेश लाए गए। हरियाणा से अकेले रविवार से सोमवार तक 9,992 मजदूर उत्तर प्रदेश लाए गए हैं। इन मजदूरों को 349 बसों से इनके गृह जनपद भेजा जा रहा है। मुंबई में बड़ी तादाद में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और इस सिलसिले में महाराष्टï्र सरकार से संपर्क साधा जा रहा है।
अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में फंसे छात्र-छात्राओं को वापस उनके घर भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रयागराज के पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी से कहा है कि वहां अन्य जिलों के जो लगभग 9,000 छात्र हैं, 300 बसें लगाकर इन्हें गृह जनपद पहुंचाया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि 1 मई से खाद्यान्न का पुन: वितरण होगा। सभी जिलों में पीपीई किट और मास्क पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद की हालात की जानकारी ली और कहा कि मेडिकल इन्फेक्शन बढऩे न दिया जाए। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेजों से बेसिक शिक्षा तक टीचरों को कोरोना वारियर बनाया जाए और उनकी ट्रेनिंग हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडियों में भीड़ न बढऩे न दी जाए, गांवों में वैकल्पिक मंडी खोली जाए। लोक निर्माण, सिंचाई, शहरी विकास विभाग के काम भी शुरू हो गए हैं।
|