लॉकडाउन में टीवी पर क्या देख रहे दर्शक | पुनीत वाधवा / April 24, 2020 | | | | |
कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के कारण सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन से अगर किसी चीज की वापसी हुई है, तो वह है 1990 के दशक के दौरान टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक। उस दशक में प्रसारित होने वाले पौराणिक धारावाहिक रामायण और महाभारत से लेकर धुर विरोधी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के सभी स्वरूप- एक दिवसीय और टी-20 घरों में फंसे हुए बहुत-से लोगों के लिए उम्मीद की किरण की तरह रहे हैं।
केयर रेटिंग्स की एक हालिया रिपोर्ट में भारतीयों द्वारा टीवी पर देखे जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) इंडिया के नवीनतम उपलब्ध आंकड़े (4 से 10 अप्रैल के बीच वाले सप्ताह के दौरान) लेकर उनका विश्लेषण किया गया है। अलबत्ता इस अध्ययन में भारत में ओवर-दी-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाने वाल सामग्री शामिल नहीं है।
केयर रेटिंग्स के निष्कर्षां से पता चलता है कि 4 से 10 अप्रैल के बीच वाले सप्ताह के दौरान भारत में टेलीविजन दर्शकों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 32 प्रतिशत बढ़कर 20.4 अरब इम्प्रेशन तक पहुंच गई है। 'इम्प्रेशन' का मतलब औसत मिनट में किसी कार्यक्रम को देखने वाले दर्शकों की संख्या है।
इन दोनों सप्ताहों (4 से 10 अप्रैल और इससे ठीक पहले वाले सप्ताह) के दौरान शीर्ष सात चैनल स्थिर बने रहे और इनमें से अधिकांश चैनल सामान्य मनोरंजन (जीईसी) वाली श्रेणी के हैं। फ्री-टु-एयर हिंदी जीईसी-डीडी नैशनल 4 से 10 अप्रैल वाले सप्ताह में 1.9 अरब इम्प्रेशन के साथ सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल था। केयर रेटिंग्स में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने रेटिंग एजेंसी की विश्लेषक वाहिश्ता एम. उनवाला के साथ मिलकर तैयार की गई इस रिपोर्ट में लिखा है कि इस चैनल की लोकप्रियता का श्रेय काफी हद तक सुपरहिट कार्यक्रम रामायण के प्रसारण को दिया जा सकता है जिसे शुरुआत में वर्ष 1987 के दौरान टीवी पर प्रसारित किया गया था। इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान डीडी नैशनल की दर्शक संख्या में 22 प्रतिशत तक की तीव्र वृद्धि हुई है। हिंदी जीईसी शैली में इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान शीर्ष पांच चैनल थे - डीडी नैशनल, दंगल, सोनी सब, बिग मैजिक और डीडी भारती थे। इस सप्ताह के दौरान शीर्षस्थ रहने वाले दो कार्यक्रम पौराणिक धारावाहिक - रामायण और महाभारत थे।
सबनवीस और उनावाला ने लिखा है कि महाभारत की तुलना में रामायण के दर्शकों की संख्या लगभग 3.5 गुना अधिक थी और शहरी बाजार में इन दोनों धारावाहिकों की दर्शक संख्या 56 प्रतिशत (रामायण) और 63 प्रतिशत (महाभारत) के साथ बहुत अधिक थी। रामायण का प्रसारण डीडी नैशनल पर किया जाता है, जबकि महाभारत को डीडी भारती पर प्रसारित किया जाता है।
हालांकि निष्कर्ष से पता चलता है कि खेलों की श्रेणी में दर्शक कम रहे और शीर्ष पांच खेल चैनलों के पास 4 से 10 अप्रैल वाले सप्ताह में मात्र 23.8 करोड़ इम्प्रेशन की न्यूनतम दर्शक संख्या थी। इस अवधि के दौरान आईसीसी विश्व कप अंडर-19 भारत बनाम पाकिस्तान मैच, आईसीसी विश्व कप टी-20 भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप टी-20 भारत बनाम पाकिस्तान जैसे पहले के कार्यक्रम प्रसारित किए जाने के बावजूद ऐसा हुआ। केयर रेटिंग्स के विश्लेषण के अनुसार समाचारों की श्रेणी में हिंदी समाचारों की दर्शक संख्या सबसे अधिक थी।
|