एमसीएक्स के खिलाफ और ब्रोकर पहुंचे अदालत | |
दिलीप कुमार झा / मुंबई 04 23, 2020 | | | | |
एक दिन पहले मोतीलाल ओसवाल के अदालत पहुंचने के बाद अब रेलिगेयर ब्रोकिंग और कुंवरजी कमोडिटीज समेत और ब्रोकरों ने कच्चे तेल के अनुबंध का निपटान नकारात्मक कीमत पर होने के कारण एमसीएक्स के खिलाफ अपने-अपने क्षेत्राधिकार वाले उच्च न्यायालयों में याचिका दाखिल की है। अनुबंध का निपटान सोमवार को हुआ था। बाजार नियामक सेबी और एमसीएक्स क्लियरिंग कॉरपोरेशन को इन मामलों में प्रतिवादी बनाया गया है।
इस बीच, एमसीएक्स ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अनुरोध किया है कि उसकी बात सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए।
मोतीलाल ओसवाल की याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन ऐसा नहींं हो पाया। देश की सभी अदालतें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिर्फ अहम मामले पर सुनवाई कर रही है क्योंंकि भीड़भाड़ न होने देने के लिए वहां काम के घंटे घटा दिए गए हैं।
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने दिल्ली उच्च न्यायालय में आज याचिका दाखिल की, जहां इस मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। कुंवरजी कमोडिटीज एमसीएक्स के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय गई है।
|