एमसीएक्स ने कहा, भाव शून्य से नीचे हो ऐसा सॉफ्टवेयर बनाओ | |
राजेश भयानी / मुंबई 04 23, 2020 | | | | |
देश के सबसे बड़े जिंस डेरिवेटिव एक्सचेंज एमसीएक्स कच्चे तेल की कीमत की कीमतों से सबक ले चुका है और आज यानी 23 अप्रैल से सभी गैर-कृषि जिंसों में ट्रेडिंग 11.30 बजे रात तक बहाल कर चुका है। अब नाइमैक्स के नक्शे कदम पर चलते हुए उसने सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता 63 मून्स से संपर्क कर एक्सचेंज के सॉफ्टवेयर में बदलाव के लिए कह दिया है ताकि ये सॉफ्टवेयर नकारात्मक कीमत में भी ट्रेडिंग में सक्षम हो सके। जब एमसीएक्स ऐसा कर लेगा तो भारत में यह पहला मौका होगा जब नकारात्मक कीमत भी देखी जा सकेगी।
एक्सचेंज के अधिकारी ने कहा कि सॉफ्टवेयर वेंडर के साथ हमने चर्चा की, लेकिन यह कब तक हो पाएगा इस पर अभी कुछ नहींं कहा जा सकता। नाइमैक्स के पास नकारात्मक कीमत में ट्रेडिंग वाला सॉफ्टवेयर पहले से ही था और एक्सपायरी से एक हफ्ते पहले उन्होंंने सॉफ्टवेयर को इसके लिए सक्षम बना दिया और 15 अप्रैल को ही बाजार के प्रतिभागियों को चेतावनी दे दी थी कि कच्चे तेल के अनुबंध को नकारात्मक कीमत में ट्रेडिंग के लिए सक्षम बना दिया गया है।
कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, एमसीएक्स का कच्चे तेल का अनुबंध नाइमैक्स के अनुबंध जैसा ही है और एमसीएक्स में कच्चे तेल की ट्रेडिंग की चाल नाइमैक्स में कीमतों की चाल को प्रतिबिंबित करती है (रुपये-डॉलर में उतारचढ़ाव को छोड़कर)। ऐसे में भारत को उसी तरह से ही अनुबंध का संचालन करना होगा और अपने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करना होगा।
सूत्रों ने कहा कि एमसीएक्स में सॉफ्टवेयर के तैयार होने तक अगर नाइमैक्स में नकारात्मक ट्रेडिंग होती है तो कुछ अंतरिम व्यवस्था करनी पड़ सकती है। अधिकारी के मुताबिक, दिलचस्प यह है कि एमसीएक्स के सेटलमेंट गारंटी फंड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ी और सभी ब्रोकरों को उनकी देनदारी के हिसाब से भुगतान किया गया। एमसीएक्स के पास 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का सेटलमेंट गारंटी फंड है और 6,000 करोड़ ररुपये से ज्यादा का ब्रोकरों का कोलेटरल। कच्चे तेल में रकम गंवाने वाले ब्रोकर ने भुगतान किया और अगर उनका मार्जिन जब्त हुआ तो उसे जारी कर दिया गया है और ट्रेडिंग सामान्य तरीके से हो रहा है।
हालांकि आज अमेरिकी राष्ट्रपति के कदम से कच्चे तेल में तेजी आई। एमसीएक्स पर यह 30 फीसदी चढ़ा और करीब 5 बजे 1,218 रुपये पर था। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनी गार्ड कॉर्प के कमांडर ने अमेरिका से कहा कि उनका देश अपनी सुरक्षा करेगा और पारस की खाड़ी में किसी तरह की गतिविधि का जवाब उसी तरह दिया जाएगा।
|