यूनिलीवर ने कारोबारी अनुमान लिए वापस | विवेट सुजन पिंटो / मुंबई April 23, 2020 | | | | |
उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी यूनिलीवर ने वर्ष 2020 के लिए कमाई एवं कारोबार से जुड़े अनुमान कोविड-19 महामारी के कारण वापस ले लिए हैं। कंपनी ने आज कहा कि कोविड-19 महामारी से कारोबारी गतिविधियों को तगड़ा नुकसान हुआ है, जिसके बाद उसके पास कमाई एवं नुकसान के अनुमातिन आंकड़े वापस लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है। पिछले पांच महीनों में यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने कारोबार वृद्धि को लेकर चिंता जताई है। इससे पहले भारत में कारोबार से जुड़ी चिंता के कारण दिसंबर में कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2019 और 2020 के लिए बिक्री के अनुमानित आंकड़े में कटौती की थी। बिक्री के लिहाज से कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है।
कंपनी ने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही भारतीय बाजार की चाल सुस्त हो गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शेयर आज 3 प्रतिशत फिसल कर 2,315.85 रुपये पर बंद हुआ। लंदन और एम्सटर्डम स्टॉक एक्सचेंजों पर भी यूनिलीवर का शेयर 2-2 प्रतिशत कमजोर रहा।
हालांकि बाजार पर शोध करने वाली कंपनी नीलसन ने घरेलू एफएमसीजी कंपनियों के लिए जनवरी-मार्च तिमाही में 6 प्रतिशत वृद्धि दर का आंकड़ा बरकरार रखा है, लेकिन कंपनियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद आपूर्ति तंत्र में बाधा और श्रमिकों की कमी के कारण वृद्धि दर घटकर महज 3 प्रतिशत के आसपास रह सकती है। यूनिलीवर ने कहा वर्ष के पहले तीन महीनों में बिक्री की रफ्तार उत्साहजनक नहीं रही, जबकि कुल वृद्धि दर महज 0.2 प्रतिशत रह गई। यूनिलीवर के मुख्य कार्याधिकारी एलन जोप ने कहा कि भारत सहित तेजी से उभरते बाजारों में बिक्री में 1.8 प्रतिशत कमी आई। उन्होंने कहा कि विकसित बाजारों में बिक्री की रफ्तार 2.8 प्रतिशत रही।
यूनिलीवर की कुल बिक्री में तेजी से उभरते बाजारों की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है जबकि विकसित बाजारों के मामले में यह आंकड़ा 40 प्रतिशत है। कंपनी ने एक बयान में कहा,'भारत में सुस्त बाजार और लॉकडाउन से कंपनी के कारोबार पर असर पड़ा।' कुछ दिनों पहले एचयूएल ने कहा था कि कमजोर बिक्री के कारण फैक्टरियों में केवल 40 प्रतिशत क्षमता के साथ उत्पादन हो रहा है और लॉकडाउन से
आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई। जोप ने कहा,'भविष्य की कारोबारी अनिश्चितताओं के बीच संयंत्रों में उत्पादन में जारी है। साथ ही हम खाद्य वस्तुओं और सैनिटाइजर जैसे उत्पादों के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं।'
|