कारोबारी पाबंदी मई के आखिर तक रहेगी : सेबी | |
समी मोडक / मुंबई 04 20, 2020 | | | | |
बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि शेयर कीमतों में तेज उतारचढ़ाव पर लगाम कसने के लिए उठाए गए कदम अगले महीने के आखिर तक जारी रहेंगे। 20 मार्च को नियामक ने शॉर्ट सेलिंग पर अस्थायी पाबंदी लगा दी थी जबकि मार्जिन बढ़ा दिया था और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने में भी इजाफा किया था। सेबी ने तब कहा था कि ये कदम एक महीने तक लागू रहेंगे। हालांकि अब नियामक ने कहा है कि यह 28 मई तक लागू रहेगा।
सेबी ने एक परिपत्र में कहा है, चूंकि देसी व वैश्विक बाजारों में कोविड-19 महामारी के कारण अल्पावधि में उतारचढ़ाव रहेगा और इसके परिणामस्वरूप आर्थिक मंदी की आशंका है। बेहतर तरीके से ट्रेडिंग व निपटान को सुनिश्चित करने, प्रभावी जोखिम प्रबंधन, प्राइस डिस्कवरी आदि के लिए 23 मार्च को लागू कदम अब 28 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
सेबी की तरफ से घोषित कदम के बाद संयोग से बाजार में तेज सुधार देखा गया। 23 मार्च से भारतीय बाजार 22 फीसदी चढ़ा है जबकि इस सुधार से पहले उसमें जनवरी के उच्चस्तर से करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी।
सेबी ने कहा है, इन उपायों के क्रियान्वयन के बाद भारतीय प्रतिभूति बाजार में सूचकांकों में व्यापक सुधार देखा गया है। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटरीज में मौजूदा नियामकीय ढांचे के कारण कोई बड़ा अवरोध नहीं देखने को मिला है। हालांकि उच्चस्तर पर बाजार में उतारचढ़ाव की संभावना बनी हुई है।
बाजार के उतारचढ़ाव की माप करने वाला इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स सोमवार को 43.5 पर रहा, जो 24 मार्च को 86 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
|