कई फर्मों की रेटिंग घटा सकती है मूडीज | |
अभिजित लेले / मुंबई 04 13, 2020 | | | | |
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड की स्थानीय एवं विदेशी इकाइयों और इंडिया इन्फोलाइन फाइनेंस लिमिटेड के कॉर्पोरेट फैमिली तथा असुरक्षित ऋण की रेटिंग को डाउनग्रेड के लिए समीक्षा के तहत रखा है। विभिन्न क्षेत्रों पर कोरोनावायरस के गंभीर प्रभाव को देखते हुए रेटिंग कार्रवाई की जा रही है।
मूडीज ने मुथूट फाइनेंस लिमिटेड को बीए2 कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) दी है तथा इसके लिए अपना दृष्टिकोण स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर लिया है।
मूडीज ने कहा कि कोरोनोवायरस के तेज प्रसार, बिगड़ते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, अस्थिर तेल कीमतें तथा परसंपत्ति की कीमतों में गिरावट आदि कई कारणों से विभिन्न क्षेत्रों को वित्तीय स्तर पर झटका लगा है।
मूडीज ने आज एक बयान में कहा कि हालिया कार्रवाई हीरो फिनकॉर्प, इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस और मुथूट पर पड़े प्रभाव को दर्शाता है जहां इन कंपनियों की क्रेडिट गुणवत्ता प्रभावित हुई है।
कोरोनावायरस के प्रसार के चलते आर्थिक गतिविधियां रुक गई हैं और भारत के एनबीएफसी क्षेत्र पर इसका गंभीर असर हुआ है जिसके चलते इन कंपनियों के क्रेडिट प्रोफाइल कमजोर हुए हैं।
मूडीज की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी अलका कहती हैं, हमारा मानना है कि बढ़ते कर्ज तथा डिफॉल्ट आदि के चलते इन तीन कंपनियों की संपत्ति की गुणवत्ता खराब हो जाएगी। भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के चलते आय में कमी से इन कंपनियों के कुछ ग्राहक एवं कारोबारियों को भुगतान के लिए परेशानी होगी।
|