अर्थव्यवस्था पर 7-8 लाख करोड़ रुपये का असर | बीएस संवाददाता/एजेंसी / April 13, 2020 | | | | |
देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी 21 दिन के लॉकडाउन (सार्वजनिक प्रतिबंध) से अर्थव्यवस्था पर 7-8 लाख करोड़ रुपये का असर पड़ सकता है। विश्लेषकों और उद्योग मंडलों ने यह अनुमान जताया है।
इस देशव्यापी बंद में ज्यादातर कारखाने और व्यवसाय में कामकाज ठप है। उड़ानें निलंबित हैं, ट्रेनों का परिचालन बंद है और वाहनों तथा लोगों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से 21 दिन के देशव्यापी बंद की घोषणा की। इससे 70 प्रतिशत आर्थिक गतिविधियां, निवेश, निर्यात और जरूरी वस्तुओं को छोड़कर अन्य उत्पादों की खपत थम गई है। केवल कृषि, खनन, उपयोगी सेवाएं, कुछ वित्तीय और आईटी सेवाएं तथा जन सेवाओं को ही काम करने की अनुमति मिली है।
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने कहा कि यह महामारी ऐसे समय आई जब भारतीय अर्थव्यवस्था में साहसिक राजकोषीय और मौद्रिक उपायों के बाद सुधार के संकेत दिख रहे थे। इस संकट के कारण देश फिर से 2020-21 में निम्न एकल दर के वृद्धि दर के रास्ते पर पहुंच गया है।
कोरोना के बढ़े मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोनावायरस संक्रमण मामलों की संख्या 9,352 हो चुकी है जबकि 324 लोगों की मौत हुई है वहीं 980 संक्रमित लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 82 नए मामले सामने आए, जिनमें 59 मुंबई के हैं। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,064 हो गई, जिनमें 1,000 से ज्यादा केवल मुंबई में हैं। प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती धारावी की घनी बस्ती है, जहां सोमवार सुबह एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।
अकेले न्यूयॉर्क में चीन व ब्रिटेन से ज्यादा संक्रमित
► कोरोनावायरस से दुनिया भर में अब तक एक लाख 14 हजार 539 लोगों की हुई मौत हुई है और 18 लाख लोग संक्रमित हैं
► अमेरिका में कुल संक्रमितों की तादाद 5,50,000 है जबकि 22,000 लोगों की मौत हो गई है
► अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए हैं और यह संख्या चीन और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या से भी ज्यादा है।
► हालांकि इटली, फ्रांस और अमेरिका में पिछले 24 घंटे में वायरस से मृतकों की संख्या में कमी देखी गई है।
► दक्षिण कोरिया इस सप्ताह कोरोना वायरस जांच किट की खेप अमेरिका रवाना करेगा
► स्पेन में कोरोनावायरस के कारण रोजाना हो रही मौतों में कमी आई है और सोमवार को यह संख्या 517 रही जो पिछले तीन हफ्तों में न्यूनतम है।
► चीन में बीते कुछ सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं
► ईरान में कोरोनावायरस से 111 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 4,585 हुई
► सिंगापुर में 233 नए मामले आए, इनमें 59 भारतीय शामिल हैं
► पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 334 नए मामले, मृतकों की संख्या 93 हो चुकी है
► नेपाल में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है
|