मझोली आईटी कंपनियों के प्रवर्तकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी | |
देवाशिष महापात्र / बेंगलूरु 04 07, 2020 | | | | |
पिछले एक पखवाड़े के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आईटी सेवा कंपनियों के शेयरों को जबरदस्त झटका लगा है। इसे देखते हुए कुछ मझोली आईटी सेवा कंपनियों के प्रवर्तकों ने पुनर्खरीद के जरिये कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
बेंगलूरु की आईटी सेवा कंपनी माइंडट्री के प्रवर्तक एलऐंडटी ग्रुप ने इस दौरान खुले बाजार से करीब 58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर कंपनी में 0.4 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। पिछले एक महीने के दौरान माइंडट्री के शेयर मूल्य में करीब 22.78 फीसदी की गिरावट आई है। पुणे की कंपनी जेंसर टेक्नोलॉजिज के प्रवर्तक आरपीजी ग्रुप ने पिछले एक पखवाड़े के दौरान खुले बाजार से करीब 11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जेंसर टेक्नोलॉजिज के शेयर में पिछले एक महीने के दौरान करीब 28.70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। निजी इक्विटी निवेशक और एमफैसिस के बहुलांश हिस्सेदार ब्लैकस्टोन ने 17 से 20 मार्च के दौरान करीब 525 करोड़ रुपये में 74.8 लाख शेयर खरीदकर बेंगलूरु की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4 फीसदी बढ़ा ली।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजिज के प्रवर्तकों ने शेयर मूल्य में गिराव
ट के बीच हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी के प्रवर्तकों ने मार्च के पहले सप्ताह से अब तक करीब 8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसी प्रकार इंजीनियरिंग सेवा कंपनी ऐक्सिसकैडेस इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिज और क्विक हील टेक्नोलॉजिज के प्रवर्तकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
आईटी आउटसोर्सिंग सलाहकार और पारीख कंसल्टिंग के संस्थापक पारीख जैन ने कहा, 'इससे (प्रवर्तकों द्वारा शेयर खरीदारी से) पता चलता है कि निकट भविष्य में वृद्धि कोलेकर प्रवर्तकों को कंपनी पर भरोसा है।'
|