एचडीएफसी बैंक की उधारी में 21 फीसदी की उछाल | |
सुब्रत पांडा / मुंबई 04 05, 2020 | | | | |
निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि उसकी उधारी मार्च तिमाही के आखिर में 21 फीसदी बढ़ी जबकि जमा आधार में इस दौरान 24 फीसदी की उछाल आई। बैंक की उधारी वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 8.94 लाख करोड़ रुपये थी। यह ऐसे समय में देखने को मिला है जब कुल मिलाकर बैंक की उधारी की रफ्तार कमजोर रही है क्योंंकि आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण है।
इसी तरह निजी बैंक की जमाओंं का आधार चौथी तिमाही में 11.46 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अïवधि में 9.23 लाख करोड़ रुपये रहा था। हाल के समय में निजी बैंकिंग क्षेत्र खास तौर से छोटे बैंकों ने येस बैंक के संकट के बाद जमा आधार में कमी देखी है।
बैंक का चालू व बचत खाते का अनुपात तिमाही में 42 फीसदी रहा, जो मार्च 2019 में 42.4 फीसदी थी और 31 दिसंबर 2019 को 39.5 फीसदी। लेनदार ने तिमाही के दौरान 5,479 करोड़ रुपये का लोन खरीदा, जो एचडीएफसी के साथ होम लोन की व्यवस्था के तहत लिया गया।
गुरुवार को मूडीज ने कहा था कि कोरोनावायरस महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों पर अवरोध से भारत की अर्थव्यवस्था में नरमी आएगी। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता पर भी असर होगा, जो कॉरपोरेट, एसएमई व खुदरा क्षेत्रों में है, जिससे बैंक के लाभ व पूंजी पर दबाव पड़ेगा।
|