देश में लॉकडाउन के पहले पूरे सप्ताह 20 से 27 मार्च के दौरान दर्शकों ने टेलीविजन के सामने ज्यादा समय बिताया। इसका पता गुरुवार को जारी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के आंकड़ों से चलता है। ये आंकड़े संकेत देते हैं कि अब भी टेलीविजन देश में बहुत से लोगों के लिए मनोरंजन और समाचारों का स्रोत है।
समीक्षाधीन सप्ताह में स्मार्टफोन पर बिताए गए समय में कोविड-19 फैलने से पहले की अवधि की तुलना में 12 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद टीवी दर्शकों की तादाद में इजाफा हुआ है। स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं ने रोजाना लगभग 3.8 घंटे बिताए। लेकिन यह आंकड़ा टीवी दर्शक संख्या के सामने फीका पड़ जाता है।
करीब 62.2 करोड़ दर्शकों ने रोजाना चार घंटे 39 मिनट टीवी देखा, जो कोविड-19 फैलने के हफ्तों से पहले की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। टीवी देखने के साप्ताहिक मिनट बढ़कर 1.2 लाख करोड़ हो गए हैं, जो पिछली अवधि से 37 फीसदी अधिक हैं। बार्क इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) सुनील लुल्ला ने कहा, 'टीवी देखने को यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। औसत दैनिक दर्शकों की तादाद में 6.2 करोड़ का इजाफा हुआ है।'
बार्क के आंकड़े दर्शाते हैं कि लॉकडाउन के पहले पूरे सप्ताह के दौरान समाचार दर्शकों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। इस श्रेणी में 11 जनवरी से 31 जनवरी तक की कोविड-19 से पहले की अवधि के मुकाबले 298 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। दूरदर्शन पर दोबारा शुरू होने वाला रामायण शनिवार और रविवार को सबसे अधिक रेटिंग वाला शो रहा। इससे हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनलों (जीईसी) की दर्शक संख्या में 3 फीसदी इजाफा हुआ है। इस संस्था के आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म दर्शकों में 56 फीसदी, बाल मनोरंजन दर्शकों में 39 फीसदी, सूचना एवं मनोरंजन में 63 फीसदी, युवा एवं जीवनशैली मनोरंजन में क्रमश: 30 फीसदी और 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
लुल्ला ने कहा कि रोचक बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान नॉन-प्राइम दर्शकों में इजाफा हो रहा है। पूरे देश में नॉन-प्राइम दर्शकों में 71 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। हिंदी भाषी बाजारों में समीक्षाधीन अवधि के दौरान दर्शकों में 83 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। बार्क के आंकड़े दर्शाते हैं कि नॉन-प्राइम टाइम में सामान्य मनोरंजन चैनलों की दर्शकों की संख्या 32 फीसदी बढ़ी है। वहीं नॉन-प्राइम टाइम में समाचारों की दर्शक संख्या 200 फीसदी बढ़ी है। वहीं बाल मनोरंजन में 58 फीसदी इजाफा हुआ है।
हिंदी भाषी बाजारों में टीवी का कुल इस्तेमाल 41 फीसदी बढ़ा है। आंकड़ों से पता चलता है कि पुरुष दर्शकों में 41 फीसदी और महिला दर्शकों में 34 फीसदी इजाफा हुआ है। लुल्ला ने कहा कि कुल दर्शकों में समाचारों की हिस्सेदारी लॉकडाउन अवधि में बढ़कर 21 फीसदी पर पहुंच गई, जो यह महामारी फैलने के पहले हफ्तों में महज सात फीसदी थी। वहीं कुल दर्शकों में फिल्मों का हिस्सा बढ़कर 26 फीसदी हो गया, जो पहले 23 फीसदी था।
टेलीविजन पर विज्ञापन में भी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि लोग टेलीविजन पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। समीक्षाधीन अवधि में टीवी पर विज्ञापन 15 फीसदी बढ़े हैं। समाचार चैनलों, फिल्म चैनलों और सामान्य मनोरंजन चैनलों पर विज्ञापन का समय क्रमश: 24 फीसदी, 16 फीसदी और 13 फीसदी बढ़ा है। सबसे अधिक विज्ञापन देने वाली श्रेणियों में खाद्य एवं पेय, सेवाएं और बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र शामिल रहे।