कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी कटौती करेगी स्पाइसजेट | अरिंदम मजूमदार / नई दिल्ली March 31, 2020 | | | | |
किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में 10 से 30 फीसदी की कटौती की कवायद शुरू की है। कोरोनावायरस के प्रसार के कारण कंपनी का परिचालन प्रभावित होने के कारण उसने यह कदम उठाया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में ये बातें कही।
विमानन कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने भी मार्च के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का विकल्प चुना है। वित्त वर्ष 2018-19 में सिंह को वेतन आदि के तौर पर 7.2 करोड़ रुपये मिले थे। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है, लॉकडाउन के कारण दुर्भाग्य से स्पाइसेजट 24 से 31 मार्च 2020 के दौरान लीव विदाउट पे की घोषणा के लिए बाध्य हुई, जब सबी यात्री उड़ानों को निलंबित किया गया।
कंपनी ने कहा, हालांकि इस अवधि में काम करने वाले हमारे कर्मचारी मसलन कार्गो, ग्राउंड स्टाफ, क्रू आदि इससे प्रभावित नहीं होंगे और उन्हें इस अवधि का पूरा वेतन दिया जाएगा।
भारत का विमानन उद्योग जून तिमाही में 3 से 3.6 अरब डॉलर का नुकसान दर्ज कर सकता है और कोविड-19 के प्रसार के कारण यात्रा पर लगी पाबंदी आदि के कारण विमानन कंपनियां इसका ज्यादा भार उठाएंगी। एविएशन कंसल्टेंसी कापा इंडिया ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में ये बातें कही थी। देसी विमानन कंपनियों का नुकसान अगली तिमाही में करीब 1.75 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
इसके परिणामस्वरूप गोएयर, इंडिगो, विस्तारा जैसी देसी विमानन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के एक वर्ग के वेतन में कटौती की पहल की है।
स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, कोरोना महामारी और उसके बाद लॉकडाउन ने हमें सख्त फैसले लेने के लिए बाध्य किया ताकि स्पाइसजेट में किसी की छंटनी न हो। उन्होंने कहा, हम वैश्विक संकट का सामना कर रहे हैं और दुनिया में कोई भी विमानन कंपनी इसके असर से अछूती नहीं है।
|