प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (एम ऐंड एम) और उसकी संयुक्त वेंचर कंपनी महिन्द्रा नेवीस्टार ऑटोमोटिव्स लिमिटेड (एमएनएएल) ने वाहनों को वित्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कॉर्पोरेशन बैंक के साथ एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कॉर्पोरेशन बैंक एम ऐंड एम और एमएनएएल की यूटिलिटी व्हीकल, पिक्स अप, तिपहिया, यात्री कार और वाणिज्यिक वाहनों के लिए वित्त मुहैया कराएगा।
