तमिलनाडु की कंपनियों ने रोका उत्पादन | गिरीश बाबू / चेन्नई March 24, 2020 | | | | |
तमिलनाडु सरकार के निर्देश और कई दिग्गज कंपनियों के अपना परिचालन रोकने की घोषणा के बाद राज्य की विनिर्माण कंपनियों ने भी कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए अपना कामकाज बंद करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने महामारी कानून, 1897 के तहत अधिसूचना जारी करके आज शाम 6 बजे से 1 अप्रैल, 2020 तक राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। टीवीएस ग्रुप की कंपनी सुंदरम फास्टनर्स और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, मुरुगप्पा गु्रप की ईआईडी पैरी, लक्ष्मी मशीन वक्र्स लिमिटेड, जीएचसीएल, पोन्नी शुगर्स, सुंदरम ब्रेक लाइनिंग्स लिमिटेड और एमएम फॉर्जिंग्स ने आज शाम से अपना कामकाज रोकने की घोषणा की है।
ईआईडी पैरी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अभी यह पता नहीं है कि कंपनी का कामकाज कब तक बंद रहेगा। कंपनी स्थिति का आकलन कर रही है। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार ने विनिर्माण संयंत्रों को कुछ कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित की है और सेवा क्षेत्र में कारोबार पर असर पड़ा है। यह उसके नियोजित उत्पादन और कारोबार पर मार्च में 10 फीसदी से ज्यादा का असर डाल सकता है। राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि छह और लोग कोरोना से पीडि़त पाए गए हैं और इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 15 हो गई है। चेन्नई, त्रिची, मदुरई और कोयंबत्तूर के हवाईअड्डों पर कुल 2,09,163 यात्रियों की जांच की गई और 15,298 को होम क्वारांटाइन में रखा गया।
|