एस्कॉर्ट्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी लेगी कुबोटा | शैली सेठ मोहिले / मुंबई March 20, 2020 | | | | |
ट्रैक्टर एवं मशीनरी बनाने वाली प्रमुख जापानी कंपनी कुबोटा कॉरपोरेशन ने एस्कॉर्ट्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रही है। दोनों कंपनियां इस साझेदारी के जरिये उत्पाद विकास, विनिर्माण एवं सोर्सिंग के लिहाज से अग्रणी वैश्विक कंपनी बनना चाहती हैं। एस्कॉर्ट्स ने आज स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में यह खुलासा किया।
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, एस्कॉर्ट्स 850 रुपये प्रति शेयर भाव पर कुबोटा को 1,042 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तरजीही आधार पर 1.22 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करेगी। यह भाव गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 48.21 फीसदी अधिक है। एस्कॉर्ट्स बराबर संख्या में एस्कॉर्ट्स बेनिफिट ऐंड वेलफेयर ट्रस्ट की शेयर हिस्सेदारी घटाएगी ताकि कंपनी की शेयर पूंजी को अपरिवर्तित रखा जा सके। इस सौदे के बाद कुबोटा को एस्कॉर्ट्स के बोर्ड में दो गैर-कार्यकारी सदस्यों को नामित करने का अधिकार होगा।
इस तरजीही आवंटन के साथ-साथ एस्कॉर्ट्स भी कुबोटा एग्रीकल्चर मशीनरी इंडिया में 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह भारत में कुबोटा की विपणन एवं बिक्री इकाई है। कुबोटा और एस्कॉर्ट्स 60:40 अनुपात में एक संयुक्त उद्यम बनाएगी जिसका नाम एस्कॉर्ट्स कुबोटा इंडिया होगा। संयुक्त उद्यम अपने मौजूदा स्वरूप में कारोबार जारी रखेगा।
एस्कॉर्ट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने कहा कि इस साझेदारी से एस्कॉर्ट्स को नवोन्मेषी समाधान उपलब्ध कराने और लाभप्रद वृद्धि के लिए उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी का उद्देश्य घरेलू एवं निर्यात बाजार के लिए अत्याधुनिक उत्पाद तैयार करने में कुबोटा की आरऐंडडी ताकत का फायदा उठाना, नए बाजारों में ग्राहकों को अपने उत्पादों की पेशकश करना और नई उत्पाद लाइन तैयार करना है।
नंदा ने कहा, 'हम अपनी विनिर्माण विशेषज्ञता और दमदार घरेलू वितरण के साथ-साथ कुबोटा की विशेषज्ञता के जरिये कृषि उपकरण के क्षेत्र में बाजार की अग्रणी कंपनी बनना और खाद्य सुरक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं।'
कुबोटा जापान के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि निदेशक यूईची किताओ ने कहा कि इस साझेदारी के जरिये दोनों कंपनियां मिलकर भारत एवं अन्य उभरते बाजारों में आपूर्ति करेंगी। इन बाजारों में अत्याधुनिक तकनीकी एवं नए जमाने के ट्रैक्टरों की काफी आवश्यकता है ताकि मशीनीकृत खेती के लिए जबरदस्त मांग को पूरा किया जा सके। किताओ ने कहा, 'कुबोटा और एस्कॉर्ट्स साथ मिलकर संबंधित क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के साथ ताकत बढ़ाएंगी और नकनीकी नवाचार उत्कृष्टïता को बढ़ावा देंगी ताकि एक वैश्विक अग्रणी कंपनी के तौर पर उभर सकें।'
शेयर बाजार में उथल-पुथल के बावजूद एस्कॉर्ट्स के शेयर में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 18.55 फीसदी बढ़त के साथ 680 रुपये पर बंद हुआ जबकि बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 5.83 फीसदी की बढ़त के साथ 8,745.45 अंक पर बंद हुआ।
|