वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर बीएस4 वाहनों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है। सायम ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। बीएस4 उत्सर्जन मानदंड वाले वाहनों की बिक्री अथवा पंजीकरण के लिए अंतिम समय-सीमा 31 मार्च 2020 निर्धारित की गई थी। हाल में कुछ राज्य सरकारों ने परिपत्र जारी कर वाहन विनिर्माताओं को निर्देश दिया था कि एक निश्चित तिथि को अथवा उसके बाद बीएस4 वाहनों के पंजीकरण के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वह तिथि 31 मार्च 2020 से पहले और विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। सर्वोच्च न्यायालय ने 1 अप्रैल 2020 से अनिवार्य तौर पर केवल बीएस6 उत्सर्जन मानदंड वाले वाहनों की बिक्री करने का निर्देश दिया है।सायम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा, 'इन परिपत्रों ने ग्राहकों, डीलरों और वाहन विनिर्माताओं पर दबाव बढ़ा दिया है क्योंकि वे सभी डीलरों के पास मौजूदा बीएस4 वाहनों के स्टॉक को खपाने में लगे हैं।' यह पहल ऐसे समय में की गई है जब वाहन विनिर्माताओं, खास तौर पर दोपहिया वाहन विनिर्माताओं को पुराने उत्सर्जन मानदंड वाले वाहनों की इन्वेंटरी को खपाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। आर्थिक मंदी के कारण उनकी बिक्री नहीं हो पा रही है। इसके अलावा कोविड-19 का प्रकोप बढऩे से सरकार ने यात्रा और सामाजिक कार्यक्रम में एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी है जिससे ग्राहकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई है।
