एक ओर जहां पूरा वाहन क्षेत्र दबाव का सामना कर रहा है, वहीं दूसरी ओर रबी की अच्छी फसल और फसल की मौजूदा कीमतों से ट्रैक्टर की बिक्री बेहतर रही है। साथ ही सरकार की तरफ से ग्रामीण व कृषि पर खर्च में बढ़ोतरी भी उद्योग के लिए बेहतर रहा। ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी 2020 में करीब 13.52 फीसदी बढ़ी, वहीं पूरे वाहन उद्योग में खुदरा बिक्री में 2.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। विश्लेषकों ने कहा, आने वाले समय में फंडों की कमी से ट्रैक्टर की बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री फरवरी 2020 में बढ़कर 41,485 वाहन हो गई, जो एक साल पहले 36,543 रही थी। इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि ट्रैक्टर उद्योग की बिक्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में संभावित सुधार का उत्साहजनक संकेत दिया है।महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट क्षेत्र (20.7 अरब डॉलर वाले महिंद्रा समूह का हिस्सा) की देसी बिक्री फरवरी 2020 में 21,877 इकाई रही, जो फरवरी 2019 के 18,105 इकाई के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष (फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा, ट्रैक्टर की मांग की प्रवृत्ति में और मजबूती होगी क्योंकि रबी की फसल अच्छी रही है और फसल की मौजूदा कीमत बेहतर है।
