दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 1,10,000 हो चुकी है और 3,800 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस का दायरा करीब 100 देशों में बढ़ चुका है। यूरोपीय देशों की बात करें तो इटली में कोरोनावायरस से कुल 7,375 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 366 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में संक्रमण के 210 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की तादाद 1,112 हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमण की तादाद में 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल 273 मामले की पुष्टि हो चुकी है। फ्रांस में संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 500 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका में वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया। वहीं संक्रमित लोगों के साथ आए जहाज को बंदरगाह पर खड़ा करने के लिए कैलिफॉर्निया तैयार हो गया। कैलिफॉर्निया के गवर्नर और ऑकलैंड के मेयर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि 14 दिन की अलग रखने की अवधि पूरी किए बिना ग्रैंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार यात्रियों को जनता के बीच जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ग्रैंड प्रिंसेस जहाज पर 54 देशों के 3500 से अधिक यात्री सवार हैं। रविवार को अमेरिकी प्रशासन ने परामर्श जारी करते हुए कहा था कि लोग क्रूज जहाज पर यात्रा करने से बचें। अल्बानिया और बुल्गारिया में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। अल्बानिया में सोमवार को कोरोना वायरस के शुरूआती दो मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें पिछले महीने इटली से लौटे एक पिता-पुत्र शामिल हैं। ईरान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 43 और लोगों की मौत के साथ ही देश में वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 237 तक पहुंच गई। दक्षिण कोरिया में पिछले दो हफ्तों में वायरस से संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद देश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान की 100वीं जयंती पर होने वाले शताब्दी समारोह को टालने का फैसला किया है। बांग्लादेश में रविवार को कोरोनावायरस के तीन मामले सामने आए। इनमें से दो लोग इटली से आए थे और उन्हीं के संपर्क में आकर तीसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो गया। वहीं पाकिस्तान में कोरोनावायरस का एक और मामला सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 3,119 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन के प्रांत हुबेई में बीते कुछ हफ्तों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।
