इटली ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत देश भर के सिनेमाघरों, थिएटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। चीन के बाहर कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों में इटली का नाम सबसे ऊपर है जहां अब तक इस घातक बीमारी के चलते 230 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। कोरोनावायरस से प्रभावित एक अमेरिकी क्रूज जहाज को शनिवार देर रात बंदरगाह पर आने की इजाजत दे दी गई और यह सोमवार को ऑकलैंड के बंदरगाह पर ठहरेगा। वहीं, देश में वायरस संक्रमण के 400 से ज्यादा मामलों की पुष्टि के बाद न्यूयॉर्क ने भी स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। तेजी से फैलते इस वायरस का प्रसार पहले ही अमेरिका के 30 राज्यों में हो चुका है और इससे कम से कम 19 लोगों की जान चली गई, जबकि अमेरिकी राजधानी में शनिवार को मौत का पहला मामला सामने आया। ईरान में नए मामलों की पुष्टि के साथ ही देश में फरवरी मध्य के बाद से वायरस से मरने वालों की संख्या 194 पर पहुंच गई है। वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के बाहर सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में ही हुई हैं। यह वायरस ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है जहां 6,566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दक्षिण कोरिया में एक सप्ताह से अधिक समय में वायरस के न्यूनतम मामले सामने आए हैं। वहीं चीन में जनवरी के बाद से रविवार को वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए। दुनियाभर में कोरोनावायरस से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई। केरल में कोरोनावायरस के पांच और मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बसों, मेट्रो को नियमित आधार पर संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया है।
