बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा कोरोना का असर! | विवेट सुजन पिंटो और सोहिनी दास / March 06, 2020 | | | | |
कोरोनावायरस की वजह से बॉलीवुड की रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों को अपना भविष्य डांवाडोल नजर आ रहा है। देश में इस वायरस के संदिग्ध मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में मार्च से मई के बीच फिल्म कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है। 'बागी 3', 'सूर्यवंशी', '83' और 'कुली नंबर 3' जैसी फिल्मों का 500 करोड़ रुपये का कारोबार दांव पर लगा हुआ है। ये फिल्म मार्च से मई महीने के दौरान ही रिलीज होंगी। कारोबारी सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि इन फिल्मों में से पहली बागी 3 पर पहले ही कोरोना का असर दिख रहा है। मुंबई, दिल्ली और अन्य महानगरों में दर्शकों की संख्या कम से कम 20 से 30 फीसदी घट गई है। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है। दर्शकों की संख्या इसलिए कम हुई है क्योंकि लोग वायरस से संक्रमित होने के डर से भीड़भाड़ और बंद जगहों में जाने से बच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 'बागी 3' के शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कारोबार का पता शनिवार सुबह तक चलेगा क्योंकि शो देर रात चलते हैं। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए फिल्म निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। एलारा कैपिटल के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) करण तौरानी कहते हैं कि बागी 3 की अग्रिम टिकट बुकिंग पर 35 फीसदी असर पड़ा है और आगामी कुछ सप्ताह फिल्म की कमाई 20 फीसदी घटकर 160 करोड़ रुपये पर आ सकती है, जबकि पहले फिल्म के 200 करोड़ रुपये की कमाई करने का अनुमान जताया गया था।
उन्होंने कहा, 'कोरोनावायरस से वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही बॉलीवुड के लिए दो साल की सबसे खराब तिमाही बनने जा रही है।' उद्योग के सूत्रों ने कहा कि इस रुझान के हिसाब से अन्य फिल्मों का भी ऐसा ही भविष्य होगा। अक्षय कुमार अभिनीत 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह तथा दीपिका पडुकोणे अभिनीत '83' की निर्माता लायंस एंटरटेनमेंट के सूत्रों कहा कि उनकी स्थिति पर कड़ी नजर बनी हुई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने जिन अग्रणी मल्टीप्लेक्स कंपनियों से बात की, उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म निर्माताओं की तरफ से रिलीज में देरी को लेकर अभी कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन हॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज को आगे खिसका दिया गया है। इनमें डेनियल क्रेग अभिनीत 'नो टाइम टू डाइ' और टॉम क्रूज अभिनीत 'मिशन इम्पोसिबल 7' शामिल हैं, जिन्हें अब चालू कैंलेंडर वर्ष के अंत में रिलीज किया जाएगा।
इस महीने के अंत में होने वाले आइफा 2020 जैसे फिल्म आयोजनों को फिलहाल टाल दिया गया है। वैश्विक स्तर पर पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'द इनविजिबल मैन' और शुक्रवार को रिलीज पिक्सर की 'ऑनवार्ड' का चीन, इटली और अमेरिका के बाजारों में कारोबार प्रभावित हो रहा है।
|