होली पर कोरोना का वार | रामवीर सिंह गुर्जर / नई दिल्ली March 06, 2020 | | | | |
दिल्ली में होली के कारोबार पर हिंसा और कोरोनावायरस की मार देखी जा रही है। पिचकारी, रंग-गुलाल आदि होली सामान की दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के साथ बाहरी राज्यों के खरीदारों की ओर से मांग कमजोर है। दिल्ली-नोएडा में कोरोनावायरस के मामले बढऩे से खरीदार भीड़ भाड़ वाले बाजारों से छिटक रहे हैं। होली मिलन कार्यक्रम रद्द होने से भी खासकर रंग-गुलाल की मांग कमजोर पड़ी है। ग्राहकों के बीच चीनी सामान से कोरोनावायरस फैलने की भ्रांति का भी कारोबार पर असर है।
सदर बाजार में होली सामान के थोक कारोबारी अनिल गुप्ता कहते हैं कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों से खरीदार बहुत कम आए हैं। ऐसे में पिछली होली के मुकाबले इस बार पिचकारी, रंग-गुलाल, बैलून, मुखौटे आदि होली सामानों की बिक्री 25 से 30 फीसदी घट सकती है। होली सामान कारोबारी इंद्रजीत कहते हैं कि पहले हिंसा की वजह से स्थानीय के साथ ही बाहरी राज्यों से भी छोटे खरीदार कम आ रहे थे, अब दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों से भी खरीदार कम आ रहे हैं। इस होली कारोबार 20 फीसदी से ज्यादा घट सकता है। सदर बाजार के होली सामान के खुदरा कारोबारी इशरार कहते हैं कि होली पर हर साल 5-6 लाख रुपये की बिक्री हो जाती है। लेकिन हिंसा की वजह से इस बार 3-4 लाख रुपये का ही माल बिक पाएगा।
थोक कारोबारी राजेंद्र खुराना कहते हैं कि चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप से काफी पहले पिचकारी, बैलून आदि होली के सामानों के ऑर्डर दिए जा चुके थे और ज्यादातर ऑर्डर की आपूर्ति भी हो चुकी है। चीन से आने वाली पिचकारी के दाम लगभग पिछले साल के बराबर ही है। हालांकि बैलून के दाम 15 से 20 फीसदी बढ़े हैं। पिछले महीने कुछ कारोबारी कोरोनावायरस की वजह से कृत्रिम कमी पैदा कर होली के नजदीक कीमतों में भारी वृद्घि करने की कोशिश में थे। लेकिन अब मांग कमजोर पडऩे से ऐसा होता नहीं दिख रहा है। सदर बाजार में छोटे-बड़े मिलाकर 80 से 100 कारोबारी होली के सामान बेचते हैं। जिनका सालाना कारोबार 50 से 60 करोड़ रुपये और पूरी दिल्ली में यह कारोबार 100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक होली से संबंधित करीब 500 करोड़ रुपये के चीनी सामान दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, और चेन्नई के आयातकों के पास पड़े हैं। बाजार में बैलून के दाम 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपये पैकेट, मैजिक बैलून के दाम 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये पैकेट हो गए हैं। पिचकारी 10 रुपये से 1,000 रुपये, कलर स्प्रे 120-360 रुपये दर्जन और मास्क 400 रुपये प्रति दर्जन है।
|