बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 में बैंकों ने अप्रैल से दिसंबर के बीच 1,20,372 नए तथा 44,36,400 नवीकृत सहित कुल 15,56,772 किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का वितरण किया है। बिहार विधानसभा में राजद विधायक मोहम्मद नवाज आलम द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण सूचना पर मोदी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के लिए फसल बीमा की अनिवार्यता पर जोर दिए जाने के कारण विगत कुछ वर्षों में नए कार्ड कम जारी हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाया गया था। अब केसीसीसी ऋण के लिए फसल बीमा की अनिवार्यता भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने समाप्त कर दी है। मोदी ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के लिए कृषि विभाग द्वारा गत 12 फरवरी से 27 फरवरी तक 15 दिनों के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया, '2019-20 में 31 दिसंबर 2019 तक वार्षिक साख योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा कृषि क्षेत्र में 28764 करोड़ रुपये ऋण वितरित किए गए हैं, जो निर्धारित लक्ष्य 60,000 करोड़ रुपये का 47.17 प्रतिशत है। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में वार्षिक साख योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा कृषि क्षेत्र में 43621 करोड़ रुपये ऋण वितरित किए गए थे, जो निर्धारित लक्ष्य 60,000 करोड़ रुपये का 72.70 प्रतिशत था।
