कोरोना: निगरानी में इंडिगो के चालक दल सदस्य | अनीश फडणीस / March 03, 2020 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इटली, जापान और कोरिया में दी जाने वाली विमान सेवाओं में कटौती की है जबकि इंडिगो ने विमान चालक दल के चार सदस्यों को घर में निगरानी में रखा है ताकि कोरोनावायरस के प्रसार की जांच की जा सके। विमानन कंपनी ने ऐसे वक्त पर विमान सेवाओं में कटौती का फैसला किया है जब सरकार ने इटली, जापान और कोरिया के नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। इससे पहले सरकार ने नागरिकों को चेतावनी जारी की थी कि वे इन देशों में गैर-जरूरी यात्रा न करें। इसके अलावा हवाईअड्डों पर भी 12 देशों से आ रहे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।
इन प्रतिबंधों की वजह से यात्रियों की तादाद में भारी कमी देखी जा रही है क्योंकि ग्राहक अपनी यात्रा की योजना रद्द कर रहे हैं। टोक्यो में विमान सेवा हर हफ्ते में पांच के बजाय चार दफा ही कर दी गई है जबकि मिलान, सोल और रोम में एक हफ्ते में तीन या चार फ्लाइट के बजाय महज दो फ्लाइट की सेवाएं ही दी जा रही हैं। इसी तरह एयर इंडिया भी मक्का-मदीना की यात्रा टलने के बाद बोइंग 747 और बोइंग 777 के बजाय सऊदी अरब के लिए एक छोटे एयरबस ए320 विमान के संचालन की योजना बना रही है।
वहीं इंडिगो ने चालक दल के चार सदस्यों को निगरानी में रखा है क्योंकि वे तेलंगाना के उस व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति ने 20 फरवरी को दुबई से बेंगलूरु इंडिगो के विमान में यात्रा की थी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'हवाईअड्डा स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) के निर्देशों के मुताबिक केबिन क्रू के चार सदस्यों को निगरानी में रखा गया है और हम एपीएचओ के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोनावायरस से प्रभावित क्षेत्रों में विमान संचालित करने वाले क्रू सदस्यों के लिए रोकथाम उपाय कर रहे हैं।' एयर इंडिया ने भी 25 फरवरी को वियना-दिल्ली की फ्लाइट के चालक दल के सदस्यों को 14 दिनों तक अपने घर में अलग रहने को कहा जब दिल्ली के एक यात्री में संक्रमण की पुष्टि हो गई।
|