कॉल ऑप्शन के बिकवालों ने की बढिय़ा कमाई | जश कृपलानी / मुंबई March 02, 2020 | | | | |
कारोबारी सत्र के पहले शुरुआती घंटों में सुधार के मजबूत संकेत के बाद भी कॉल ऑप्शन की बिकवाली में सोमवार के कारोबार में काफी दिलचस्पी नजर आई। ऐसी पोजीशन वाले ट्रेडरों ने मोटी कमाई की क्योंकि कॉल ऑप्शन का प्रीमियम बाजार की तेजी गायब होने के बाद खत्म हो गया और निफ्टी दिन के उच्चस्तर से 301 अंक नीचे बंद हुआ।
एडलवाइस के शोध प्रमुख योगेश राधके ने कहा, यह ट्रेंड सतर्कता भरा रह सकता है क्योंकि वैश्विक स्तर पर अभी चीजें स्थिर नहीं हुई है। कारोबारी सत्र के पहले शुरुआती घंटे में बाजार की चाल एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों और सोमवार को अमेरिकी वायदा के प्रदर्शन के मुताबिक मानी जा सकती है।
कॉल ऑप्शन की खरीदारी तब होती है जब बाजार में तेजी की संभावना हो क्योंकि प्रीमियम की चाल बाजार की क्रमबद्धता के साथ होती है। इसके उलट ऐसे अनुबंध बेचे जाते हैं जब मंदी के रुख की संभावना होती है क्योंकि उन अनुबंधों पर प्रीमियम में कमी कॉल के बिकवालों को फायदा पहुंचाती है। 11,300 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शन के अनुबंध का प्रीमियम करीब 40 फीसदी घटा। इस स्ट्राइक प्राइस पर खड़े सौदे (ओपन इंटरेस्ट) 5,27,100 अनुबंधों के थे, जो ट्रेडरों की मजबूत भागीदारी का संकेत देता है। स्ट्राइक प्राइस 11,400 पर प्रीमियम में 44 फीसदी की की कमी आई।
इस स्ट्राइक प्राइस पर अतिरिक्त ओपन इंटरेस्ट 5,29,875 अनुबंधों का था। बाजार के भागीदारों ने कहा कि निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,500 पर सीमित हो सकता है और यह 11,080 के स्तर तक टूट सकता है। राधके ने कहा, इसी वजह से सोमवार को कॉल ऑप्शन में भारी बिकवाली हुई।
सोमवार को निफ्टी दिन के उच्चस्तर 11,433 अंक को छू गया और दो फीसदी से ज्यादा यानी 232 अंकों की बढ़ोतरी हुई। इस वजह से कॉल ऑप्शन पर प्रीमियम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई। बाजार के भागीदारों ने कहा कि उच्च प्रीमियम पर पोजीशन लेने वाले ट्रेडर इन स्तरों पर कॉल ऑप्शन की बिकवाली से 70 फीसदी से ज्यादा फायदा उठाने में सक्षम रहे। एक ब्रोकिंग हाउस के डीलर ने कहा, उच्च कीमत पर पोजीशन लेने वाले कुछ ट्रेडरों को कॉल ऑप्शन पर प्रीमियम में काफी कमी का फायदा मिला।
दिन के उच्चस्तर से निफ्टी 2.6 फीसदी नीचे बंद हुआ क्योंकि दिल्ली व तेलंगाना में कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि से बिकवाली का दबाव बढ़ गया। बाजार के विश्लेषकों ने कहा कि सुधार की संभावना काफी कम है। इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज के विश्लेषक अमित शाह ने कहा, इंडेक्स को 11,550 के आसपास काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। बढ़ते बाजार में इस तरह की बिकवाली होती है और निचले स्तर पर खरीदारी को टाला जाना चाहिए। शुक्रवार को हुई भारी बिकवाली ने बाजार के ट्रेंड को प्रभावित किया है।
शाह ने कहा, बाजार में समर्थन का अगला स्तर 10,900-11,000 है। एक विश्लेषक ने कहा, बाजार के भागीदारों का कहना है कि बाजार की मौजूदा स्थितियां ट्रेडरों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा, समर्थन के स्तर पर हम ठीक-ठाक सुधार देख सकते हैं, लेकिन बाजार की दिशा तेजी से बदल सकती है। सोमवार को बाजार के उतारचढ़ाव से इंडिया वीआईएक्स 8.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ।
|