राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 580 करोड़ रुपये लागत से मल्टीलेवल पार्किंग, संयुक्त चिकित्सालय की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को 2,821 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार करने के लिए हमें मानसिक रूप से तैयार होना होगा। उन्होंने कहा, 'यह केवल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का काम नहीं है, बल्कि इसमें जन भागीदारी भी चाहिए। नोएडा प्राधिकरण द्वारा यहां एक साथ 2,821 करोड़ की परियोजनाओं की शुरु आत की जा रही है।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सकारात्मक परिणाम का ही नतीजा है कि नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली के लोगों से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विकास परियोजनाओं ने तेजी पकड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा कन्वेंशन ऐंड हैबिटेट सेंटर योजना, 100 एमएलडी की क्षमता वाले दो एसटीपी का भी शिलान्यास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने एक फ्लाईओवर, एक आईटीएमएस सेंटर और एक गोल्फ कोर्स के लिए धनराशि की व्यवस्था भी की है।