कोराना के प्रसार की वजह से दुनिया भर में विमानन और पर्यटन क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने विमानन कंपनियों को 30 अरब डॉलर राजस्व के नुकसान का अनुमान लगाया था और इनमें सबसे ज्यादा नुकसान चीन के लिए उड़ान भरने वाली विमानन कंपनियों को हो रहा है। इटली, कोरिया और जापान में भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने की खबर है।
ऑनलाइन ट्रैवल फर्म एक्सपीडिया ने कहा कि वह दुनिया भर में 3,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जिसकी शुरुआत सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग से की जा रही है। एमिरेट्स और सिंगापुर एयरलाइंस को भी लागत में कमी के उपाय करने पड़ रहे हैं। सिंगापुर एयरलाइंस मुख्य कार्याधिकारियों और वरिष्ठ प्रबंधन सहित अपने कर्मचारियों के वेतन में 5 से 15 फीसदी की कटौती कर रही है। एमिरेट्स ने बिना वेतन स्वैच्छिक अवकाश की पेशकश की है। एक ट्रैवल कंपनी के प्रमुख ने बताया, 'अंतिम समय में बुकिंग रद्द नहीं हो रहे हैं लेकिन नई बुकिंग टाली जा रही है। अप्रैल-जून के दौरान कारोबार को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।'
सैर-सपाटे के लिए इटली भारतीयों का पसंदीदा गंतव्य है। आम तौर पर समूह यात्रा लंदन से शुरू होती है और रोम में खत्म होती है लेकिन कोरोना की वजह से ट्रैवल फर्मों को अपनी योजना पर नए सिरे से काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'हम अपने आपूर्तिकर्ताओं से बात कर रहे हैं और इस पर विचार कर रहे हैं कि यात्रा को स्विटजरलैंड में खत्म किया जा सकता है या इटली की जगह कोई और देश को इसमें शामिल किया जा सकता है।'
यात्रा डॉट कॉम की सह-संस्थापक शबीना चोपड़ा ने कहा, 'कोराना के प्रसार की वजह से भारत सरकार ने अपने नागरिकों को जरूरी नहीं होने पर इटली की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। इटली और यूरोपीय देशों में यात्रा के मौसम में काफी संख्या में लोग सैर-सपाटे के लिए जाते हैं। ऐसे में गर्मियों के दौरान बुकिंग में 12 से 15 फीसदी की कमी आ सकती है।'
मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा, 'कोरोना की वजह से विदेशी यात्रा की बुकिंग में निश्चित तौर पर कमी आई है। कुल विदेशी यात्रा कारोबार में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है। ऐसे में कारोबार पर व्यापक असर पडऩे की आशंका है। हालांकि घरेलू यात्रा के लिए बुकिंग में ज्यादा कमी नहीं आई है। कारोबार के लिहाज से हम घरेलू यात्रा पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।'