सेंसेक्स आज 37 अंकों की बढ़त लेकर 9746 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स का सूचकांक कारोबारी दिन के खुलने वाले स्तर से 200 अंकों की गिरावट लेकर 9546 अंकों के दिन के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि, रियल्टी, आईटी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में आई जबरदस्त ताजा लिवाली के चलते सूचकांक पॉजिटीव जोन में दस्तक देने में कामयाब हुआ। रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों ने सेंसेक्स में तेजी लाने में अहम भूमिका अदा की। इस दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 376 अंकों की छलांग लगाकर 9922 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। इसप्रकार, अंततः सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी लेकर 9902 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का रियल्टी सूचकांक 5.4 फीसदी की तेजी लेकर 1645 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी और तेल एवं गैस सूचकांक लगभग 3-3 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 2358 व 7256 के स्तर पर बंद हुए। बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2463 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1822 चढ़े, 559 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही... रैनबैक्सी 7.7 फीसदी की तेजी लेकर 178 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 6.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1506 रुपये व 550 रुपये पर बंद हुए। डीएलएफ 5.7 फीसदी की उछाल लेकर 177 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 5 फीसदी चढ़कर 349 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस, टाटा पॉवर और रिलायंस के शेयर करीब 4-4 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 1375 रुपये, 795 रुपये व 1579 रुपये पर बंद हुए। ओएनजीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 804 रुपये, 180 रुपये, 997 रुपये व 395 रुपये पर बंद हुए। विप्रो और मारुति के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 252 रुपये व 794 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील और एसीसी के शेयर करीब 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमशः 210 रुपये व 587 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... सन फार्मा 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर 1065 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल और ग्रासिम के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 1472 रुपये व 1545 रुपये पर बंद हुए। भारती एयरटेल 1.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 615 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट और एनटीपीसी के शेयर लगभग 1-1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 351 रुपये व 178 रुपये पर बंद हुए। अन्य प्रमुख शेयर जिनमें रही तेजी... ऑप्टो सर्किट्स 15 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 116 रुपये पर बंद हुआ। गोदरेज इंडस्ट्रीज, बीईएमएल, सुजलॉन, एडीआईएल, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, यूको बैंक, रिलायंस कैपिटल, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूनीटेक, वोल्टास, यूनाइटेड फॉस्फोरस और सिंटेक्स के शेयरों में 7-13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। अन्य प्रमुख शेयर जिनमें रहीं गिरावट... भूषण स्टील 6.5 फीसदी की गिरावट लेकर 373 रुपये पर बंद हुआ। ल्यूपिन, सीमेंस, पॉवर ग्रिड, जिंदाल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, गोदरेज कंज्यूमर, हीरो होंडा, एम ऐंड एम फाइनांशियल, कोलगेट, एचपीसीएल, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर, मद्रास सीमेंट और कमिंस के शेयरों में 2-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा रिलायंस के शेयरों में 282.18 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 246.43 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 227.63 करोड़, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 174.75 करोड़ और स्टेट बैंक में 134.89 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा यूनीटेक के 1.76 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद सुजलॉन के 1.66 करोड़ शेयर, रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के 1.26 करोड़ शेयर, काल्स रिफाइनरीज के 1.13 करोड़ शेयर और आईएफसीआई के 99.19 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ।
