ओरिएंटल इंश्योरेंस को 3,000 करोड़ रुपये की जरूरत! | नम्रता आचार्य / कोलकाता February 28, 2020 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा दिग्गज ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में अपनी विकास योजनाओं के वित्त पोषण के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी की जरूरत हो सकती है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक ए वी गिरिजाकुमार के अनुसार, यह पूंजी विकास योजनाओं के वित्त पोषण और सॉल्वेंसी अनुपात बनाए रखने के लिए जरूरी होगी। हालांकि वास्तविक विकास योजना बीमा कंपनी को सरकार से मिलने वाली पूंजीगत सहायता के आधार पर तैयार की जाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 18 मार्च को होगी, जिसमें आगामी वित्त वर्ष में बढ़त के लिए बजट की जांच होगी।
गिरिजाकुमार ने कहा, हमें बढ़त और वित्त वर्ष 2021 में नियामकीय सॉल्वेंसी जरूरतें पूरी करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी की दरकार हो सकती है, हालांकि हमारी कारोबारी योजना हमें मिलने वाली पूंजी के मुताबिक बनेगी। उन्होंने मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कही। इस साल पेश बजट में तीन बीमा कंपनियों के पुनर्पूंजीकरण के लिए 6,950 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
|