कोरोनावायरस से जिंस बाजार लुढ़का | दिलीप कुमार झा / मुंबई February 28, 2020 | | | | |
कोरोनावायरस के दुनियाभर में प्रभाव की वजह से वैश्विक स्तर पर इक्विटी में हुई बिकवाली का असर जिंस बाजारों पर भी दिखा है। प्रमुख वैश्विक जिंसों की कीमतें शुक्रवार को 1-1.32 प्रतिशत तक लुढ़क गईं। भारत में यह गिरावट लगभग 1 प्रतिशत रही और शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.17 पर बंद हुआ। लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर सभी प्रमुख धातुओं में 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लंदन में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस समेत ऊर्जा खंड में 1.2 प्रतिशत तक की कमी आई।
जापान और चीन में ब्याज दरों में गिरावट का रुझान दिखने से वैश्विक आर्थिक प्रोत्साहन की भी शुरुआत हुई है जिससे बेस मेटल और ऊर्जा की मांग कमजोर हो सकती है। कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष प्रियंका जवेरी ने कहा, 'चीन से बाहर सामने आ रहे कोरोनावायरस के नए मामलों की खबरों के बाद वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बढ़ी है और इससे शुक्रवार को जिंस कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि चीन ने इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास तेज किए हैं, लेकिन अन्य देशों में इसके प्रसार से कारोबारी तबके में चिंता बढ़ गई है। जब तक कोरोनावायरस पर काबू नहीं पाया जाता, जब तक वैश्विक जिंसों में सुधार मुश्किल दिख रहा है।'
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढऩे के बाद शुक्रवार को वैश्विक जिंस कीमतों में कच्चे तेल पर आधारित तेज गिरावट दर्ज की गई। इससे उन देशों में व्यापारी ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ी है। भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मई निपटान अनुबंध के लिए कच्चा तेल वायदा 3.06 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ शुक्रवार दोपहर को 3,291 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसका पूर्ववर्ती बंद स्तर 3,395 रुपये प्रति बैरल था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कच्चा तेल 1.2 प्रतिशत तक गिरकर 50.20 डॉलर प्रति बैरल रह गया है। डब्ल्यूटीआई ऑयल 45 डॉलर के आसपास है।
एलएमई पर प्रमुख धातुएं साल के निचले स्तर पर आ गईं। तीन महीने आगे की एल्युमीनियम कीमतें 0.8 प्रतिशत गिरकर 1,676 डॉलर प्रति टन रह गई हैं जो 40 महीने यानी 2016 से सबसे कम हैं। इसी तरह तीन महीने की जस्ता कीमतें 2.1 प्रतिशत तक गिरकर 1,970 डॉलर प्रति टन पर रह गई हैं जो जून 2016 के बाद से सबसे निचला स्तर है। शुक्रवार को तीन महीने की निकल कीमतें 1.5 प्रतिशत घटकर 12,185 डॉलर और तांबा 1.1 प्रतिशत गिरकर 5,552 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा था। लंदन में शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में सीसा 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति टन पर था।
आनंद राठी शेयर्स ऐंड स्टॉकब्रोकर्स लिमिटेड के निदेशक (जिंस एवं मुद्रा) नवीन माथुर ने कहा, 'प्रमुख धातुओं में गिरावट का अन्य दौर देखा गया है क्योंकि कोरोनावायरस से जुड़ा प्रभाव इक्विटी से लेकर सराफा, ऊर्जा से लेकर औद्योगिक धातुओं, सभी पर देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर जस्ता गिरा है, क्योंकि कोरोनावायरस के प्रभाव ने लगभग हरेक उत्पाद की बिक्री प्रभावित की है, जिनमें कारों और वाशिंग मशीन से लेकर जिपर्स और हाईवे क्रैश-बैरियर्स आदि तक शामिल हैं।' इस बीच, कई देशों द्वारा कोरोनावायरस को देखते हुए यात्रा संबंधी चेतावनियां जारी किए जाने से वैश्विक व्यापार के लिए एक बड़ा झटका लगा है। वुहान समेत चीन के कई बाजारों में दुकानें और कारखाने बंद पड़े हैं। इस वजह से विश्लेषक जनवरी और मार्च 2020 के बीच की तिमाही में इसका ज्यादा प्रभाव महसूस किए जाने की आशंका जता रहे हैं।
|