श्री सीमेंट ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास अल खैमा में दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट भट्ठी चालू कर एसीसी को पीछे छोड़ दिया है। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एच एम बांगुर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, 'हमने इस संयंत्र को चालू किया है और अब यह 14,500 टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट भट्ठी है।' यह कर्नाटक में एसीसी की वाडी-2 इकाई की तुलना में 2,000 टन प्रति दिन ज्यादा है। एसीसी ने कहा है कि वाडी-2 संयंत्र में उसकी एक भट्ठी की क्षमता 12,500 टन प्रति दिन की है। सूत्रों का कहना है कि एसीसी की वाडी-2 इकाई को लंबे समय से वैश्विक रूप से सबसे बड़ी भट्ठी क्षमता हासिल थी, लेकिन अब श्री सीमेंट द्वारा इस क्षमता के आंकड़े को पार कर लिया गया है, भले ही उसने यह क्षमता यूएई में हासिल की है। एसीसी की कुल 3.341 करोड़ टन की क्षमता के मुकाबले श्री सीमेंट की मौजूदा क्षमता अब 4.190 करोड़ टन सालाना हो गई है। संयंत्र में भट्ठी क्षमता पोर्टलैंड और अन्य श्रेणी के सीमेंट तैयार करने के लिए बेहद जरूरी होती है। देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता श्री सीमेंट ने रास अल खैमा के शासक शेख सौद बिन सक्र कासिमी को आमंत्रित किया और नई भट्ठी क्षमता को लेकर संयुक्त रूप से घोषणा की। जनवरी 2018 में श्री सीमेंट ने 40 लाख टन सालाना क्षमता वाली यूनियन सीमेंट कंपनी (यूएई में सबसे बड़ी एवं लोकप्रिय सीमेंट निर्माता) में 93 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। यह हिस्सेदारी 30.524 करोड़ डॉलर की उद्यम वैल्यू में खरीदी गई। हालांकि विश्लेषक यूएई में श्री सीमेंट के प्रवेश को लेकर आशंकित बने हुए हैं और उनका कहना है कि पूंजी पर कम प्रतिफल को देखते हुए कंपनी ने 76 डॉलर प्रति टन के हिसाब से यूनियन सीमेंट का अधिग्रहण किया, जो 2010 में 26.9 करोड़ डॉलर में दुबई की ईटीए स्टार सीमेंट (32 लाख टन सालाना क्षमता) खरीदने के लिए 2010 में अल्ट्राटेक द्वारा चुकाई गई 84 डॉलर प्रति टन की रकम की तुलना में कम है।
