क्रिसिल ने पीएनबी हाउसिंग को किया डाउनग्रेड | अभिजित लेले / मुंबई February 24, 2020 | | | | |
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सोमवार को परिसंपत्ति गुणवत्ता में कमजोरी के कारण पीएनबी हाउसिंग फाइनैंंस की सावधि जमाओं की रेटिंग एएए से घटाकर एए कर दी क्योंंकि कई बड़े डेवलपरों ने भुगतान में चूक की है। साथ ही इक्विटी जुटाने की योजना का आकार पहले के मुकाबले घटा दिया गया है। पीएनबी हाउसिंग का शेयर बीएसई पर 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 405.85 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद विश्लेषकों से हुई बातचीत के मुताबिक, हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में नौ महीने की अवधि में जमाओं के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाए। ये जमाएं 30 से 36 महीने के लिए है और नवीनीकरण की दर दो अंकों में है। कुल जमाएं 16,470 करोड़ रुपये है, जो दिसंबर 2019 के आखिर के कुल वित्तीय संसाधनों का 19 फीसदी है।
क्रिसिल ने एक बयान में कहा कि लंबी अवधि की रेटिंग को घटाकर एए प्लस से एए कर दिया गया है। साथ ही लंबी अवधि के लिए आउटलुक की रेटिंग स्थिर से नकारात्मक कर दी गई है। जुलाई 2019 में क्रिसिल ने आउटलुक की रेटिंग संशोधित कर नकारात्मक कर दी थी क्योंंकि पूंजी पर्याप्तता अनपात और थोक लोन पोर्टफोलियो की परिसंपत्ति गुणवत्ता को लेकर चिंता थी।
|